दक्षिण अफ्रीका ने विशाल लक्ष्य के सामने विश्वसनीय शुरुआत की लेकिन स्टीफन फिन ने लगातार अंतराल पर झटका देकर उसकी परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि बेन स्टोक्स ने उसे पहला झटका देकर पहले टैस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी रखा। चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो दक्षिण अफ्रीका 136 रनों पर चार विकेट गंवा कर संकट में थी। दिन के अंतिम ओवर में फिन ने फाफ डु प्लेसिस के संघर्ष को थाम कर इंग्लैंड को महत्त्वपूर्ण सफलता दिलाई। फाफ डुप्लेसिस का खराब फार्म जारी रहा और वे सिर्फ नौ रन बना कर आउट हुए। उन्होंने इसके लिए 66 गेंदें खेलीं और सिर्फ एक चौका अपनी पारी में उड़ाया। स्टंप के समय उनके भरोसे के बल्लेबाज एबी डिविलयर्स 37 रन बना कर और नाइटवाचमैन डेल स्टेन बिना खाता खोले क्रीज पर थे। डिविलयर्स ने अपनी 83 गेंदों की पारी में छह चौके लगा चुके हैं।
इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 326 रन पर आउट हो गई। इस तरह से उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने 140 ओवरों में 416 रन बनाने का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 65 रन बनाए थे। इंग्लैंड के 303 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बना लिए थे।
पहली पारी में नाटआउट शतक जमाने वाले डीन एल्गर और स्टियान वान जिल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। स्टोक्स ने वान जिल (33) को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। वान जिल ने आउट होने से पहले कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाए लेकिन पहली पारी की तरह वे गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए जो उनका आफ स्टंप उखाड़ गए। चाय काल के समय एल्गर 26 और कप्तान हाशिम आमला चार रन पर खेल रहे थे। लेकिन चाय के फौरन बाद आमला चलते बने। आमला भी अभी अपने र्फाम से जूझ रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए और फिन का पहला शिकार बने। फिन ने उन्हें बेयरस्टा के हाथों कैच करवाया। आमला जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 85 था। तीन रन बाद फिन ने दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका दिया। उन्होंने डीन एल्गर को जो रूट के हाथों कैच करा कर इंग्लैंड की मैच पर पकड़ बना दी। एल्गर ने 71 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए। इसके बाद डिविलयर्स ने डुप्लेसिस के साथ 48 रन जोड़े।
इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 172 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसकी तरफ से जो रूट ने 73 रन बनाए जबकि जोनी बेयरस्टा ने 76 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कमी खली जो कंधे की चोट के कारण मंगलवार को गेंदबाजी नहीं कर पाए। उनका केपटाउन में दो जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टैस्ट मैच में भी खेलना संदिग्ध है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्पिनर डेन पीट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 153 रन देकर पांच विकेट लिए। कामचलाऊ गेंदबाज स्टियान वान जिल ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने किंग्समीड में चौथी पारी में कभी 370 से अधिक रन नहीं बनाए हैं और यहां केवल एक टीम इंग्लैंड ने 1939 में आखिरी पारी में 400 से अधिक रन बनाए थे। इंग्लैंड ने सुबह रूट और जेम्स टेलर के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन इसका उस पर खास असर नहीं पड़ा। रू ट ने टेलर (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इससे पहले उन्होंने निक कांपटन के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की थी। बाद में बेयरस्टा ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने मोईन अली (16) के साथ 48 और क्रिस वोक्स (23) के साथ 43 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की।