दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे के खिलाफ मैच फिक्सिंग के एक मामले की जांच हो रही है। सोतसोबे ने विजडन इंडिया वेबसाइट को बताया कि उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अपने बैंक खातों और सेलफोन के रेकार्ड दे दिए हैं जो उनसे मांगे गए थे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व वनडे बल्लेबाज गुलाम बोदी पर पिछले महीने ही प्रतिबंध लगाया गया था जिन्होंने मैच या मैच के कुछ हिस्से फिक्स करने के लिए खिलाड़ियों से करार करने की बात कबूल की थी। दक्षिण अफ्रीकी मीडिया को लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार बोदी ने आठ खिलाड़ियों से संपर्क किया था।
इनमें दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर थामी सोलेकिले और सोतसोबे भी शामिल हैं। सोतसोबे ने कहा कि मैंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अपने फोन बिल, एसएमएस, बैंक खाते और तमाम जानकारी दे दी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।