बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट की उन्नति पर खुलकर बात की और कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) से ज्यादा राजस्व पैदा करता है। पिछले दो दशकों की बात करें तो क्रिकेट की उन्नति में इंडियन प्रीमियर लीग ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। 2008 में शुरुआत के बाद फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट काफी आगे बढ़ा है। इसके परिणामस्वरूप दुनियाभर के क्रिकेटर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इसमें खेलना चाहते हैं।
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जय शाह ने जानकारी दी थी कि ईपीएल को मीडिया राइट्स से एक मैच में 11 मिलियन डॉलर की कमाई होती है। वहीं आईपीएल की 9 मिलियन डॉलर। ताजा मीडिया राइट्स बिकने के बाद आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे आकर्षक लीग बन जाएगी। इसकी नीलामी जारी है। इस बार इसके लिए आधार मूल्य 32,890 करोड़ रुपये है।
द इकोनॉमिक टाइम्स इंडिया लीडरशिप काउंसिल कार्यक्रम में कहा, “मैंने खेल को विकसित होते देखा है, जहां मेरे जैसे खिलाड़ियों ने कुछ हजार कमाए और अब करोड़ों कमाने की क्षमता है। यह खेल प्रशंसकों, इस देश के लोगों और बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है, जिसे क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा बनाया गया था। यह खेल मजबूत है और विकसित होता रहेगा।”
गांगुली ने आगे दावा किया, “आईपीएल इंग्लिश प्रीमियर लीग की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है। यह मुझे खुश और गौरवान्वित महसूस कराता है कि मैं जिस खेल से प्यार करता हूं वह इतना मजबूत हो गया है।” आईपीएल 2022 में इस साल दो नई टीमों गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के जुड़ने के बाद बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया । 74 मैचों के सीजन में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब हासिल की।