टेस्ट टीम से बाहर किए जाने को लेकर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर लोकेश राहुल इन दिनों सुर्खियों में हैं। राहुल का वेस्टइंडीज के दौरे पर अच्छा प्रदर्शन न होने पर उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं केएल राहुल के लव अफेयर्स के बारे में।
27 साल के युवा क्रिकेटर का वैसे तो तमाम बी-टाउन एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है लेकिन अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कुछ बोलने के बजाए वे चुप्पी साधे रहते हैं। पिछले दिनों इस धाकड़ बल्लेबाज का नाम ‘जन्नत’ फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान के साथ काफी चर्चा में रहा। लिहाजा ऐसे में अब सोनल चौहान ने केएल राहुल संग अपने रिश्ते की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
Bollywood Bubble से बात करते हुए सोनल ने कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। केएल राहुल अच्छे क्रिकेटर हैं। वे काफी टैलेंटेड और अच्छे इंसान हैं।’ सोनल ने साफ तौर पर मीडिया की खबरों में लिखे फैक्ट्स को पूरी तरह से झूठ बताया। हालांकि, सोनल चाहती हैं कि राहुल एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म वापस पाएं।
बता दें कि केएल राहुल का नाम Koffee With karan Season 6 के दौरान महिलाओं को लेकर दिए बयान से उनका नाम काफी विवादों में रहा। राहुल को न सिर्फ सोनल चौहान बल्कि प्रिटी जिंटा भी एक बेहतर इंसान मानती हैं। प्रिटी ने राहुल के कॉफी विद करण के विवाद पर कहा कि पास्ट में क्या हुआ और कैसे हुआ नहीं पता, लेकिन उससे आप कुछ सीखते ही हैं ताकि भविष्य में ऐसी गलती फिर न हो। बकौल प्रिटी राहुल महिलाओं के प्रति सम्मान रखते हैं। वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं।
इससे पहले केएल राहुल का नाम टाइगर श्रॉफ संग Munna Michael में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी जुड़ चुका है। निधि के अलावा आलिया भट्टी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ भी केएल राहुल खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं।

