हाशिम अमला के कप्तानी से हटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टैस्ट टीम के भी कप्तान बने एबी डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टैस्ट मैचों में अपनी इस नई भूमिका के साथ पूरा न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि इन अफवाहों में ‘थोड़ी सच्चाई’ भी थी कि वह संन्यास पर विचार कर रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘पिछले दो तीन वर्षों से कुछ कम क्रिकेट खेलने के लिए सही जवाब खोज रहा था ताकि मैं तरोताजा बना रहूं और अपने खेल का मजा लेता रहूं।’
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने पाया कि मुझे अपने खेल का जितना आनंद उठाना चाहिए उतना नहीं उठा पा रहा हूं। मैंने कुछ लोगों से बात की और यह बात लीक हो गई।’ डिविलियर्स इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से वांडरर्स में शुरू होने वाले तीसरे टैस्ट मैच से पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक स्थानीय समाचार पत्र में यह रिपोर्ट आने के बाद कि डिविलियर्स संन्यास पर विचार कर रहे हैं, वह पहली बार पत्रकारों से रू ब रू हुए।
उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध हूं। मैं अभी इन दो टैस्ट मैचों पर ध्यान दे रहा हूं। हमें अगली टैस्ट सीरीज खेलने से पहले छह महीने का विश्राम मिलेगा। इससे पहले काफी चीजें हो सकती हैं। लेकिन अभी मैं वचनबद्ध हूं क्योंकि मैं टीम को इन दो टैस्ट मैचों में सफलता दिलाने के लिए बेताब हूं।’ डिविलियर्स ने कहा कि विश्व भर में मोटी धनराशि देने वाले टी20 टूर्नामेंट की भरमार खिलाड़ियों को आकर्षित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार में यह आइसीसी के लिए चिंता का विषय बनने जा रहा है। उसे सभी खिलाड़ियों को तरोताजा बनाए रखने के लिए कोई तरीका ढूंढ़ना होगा। आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर टैस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हो।’ डिविलियर्स ने कहा, ‘विश्व भर में कई बड़े टूर्नामेंट हो रहे हैं और इनमें आप कुछ को नजरअंदाज नहीं कर सकते हो क्योंकि वित्तीय रूप से ये हमारी जिंदगी में बड़ा अंतर पैदा करते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले आता है।’
उन्होंने उम्मीद जताई कि वह टीम में कुछ नई ऊर्जा डालने की कोशिश करेंगे लेकिन पिछले सप्ताह अमला के इस्तीफे के बाद भी टीम पहले जैसी ही सामान्य है। डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं काफी उत्साहित हूं लेकिन हमारी टीम संस्कृति बहुत मजबूत है और इसलिए टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा।’