भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शामिल हैं। वह पिछले कई सालों से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मंधाना सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं। महिला प्रीमियर लीग के अलावा बिग बैश ली में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। मंधाना सिंगर और कंपोजर पलाश मुछाल को डेट कर रही हैं। मंधाना लोकप्रियता ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी बॉयफ्रेंड से आगे हैं।
पालाश मुछाल को डेट कर रही हैं मंधाना
मंधाना को साल 2017 के बाद नेशनल क्रश कहा गया था। बीते साल जब उनके और सिंगर पलाश मुछाल के रिश्ते की बात सामने आई तो कई फैंस का दिल टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बॉयफ्रेंड से ज्यादा है स्मृति का संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए है। वह देश की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स में शामिल हैं। मंधाना की इस कमाई के कई जरिए हैं जिसमें क्रिकेट के अलावा एड्स की कमाई भी शामिल है। वहीं पालाश मुछाल की कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है।
क्रिकेट से होती है बंपर कमाई
मंधाना की कमाई का सबसे बड़ा जरिया क्रिकेट ही है। वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक ग्रेड में शामिल हैं। इसके लिए उन्हें सालाना 50 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं टेस्ट, वनडे और टी20ई के लिए क्रमशः 4 लाख, 2 लाख और 2.5 लाख रुपये की मैच फीस भी मिलते हैं। इसके अलावा आरसीबी के लिए एक सीजन खेलने के लिए उन्हें 3.4 करोड़ रुपए मिलते हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाते हैं करोड़ों
फोर्ब्स के अनुसार स्मृति मंधाना की ब्रैंड वैल्यू पिछले कुछ समय में काफी बढ़ चुकी है। वह एक साल में किसी एक एड के लिए 1-1.2 करोड़ रुपये लेती हैं। मंधाना गुवी, हीरो मोटोकॉर्प, बूस्ट, हुंडई, इक्विटास बैंक, गार्नियर, रेड बुल, मास्टरकार्ड, स्पेक्टाकॉम, बीएएस, आईटीसी विवेल, एल्कॉन लेबोरेटरीज और एमस्ट्राड इंडिया जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं।
पालाश है म्यूजिक कंपोजर
पालाश फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज करते हैं। इसके अलावा वह अपनी बहन पलक के साथ अलग-अलग जगह शो भी करते हैं। विदेशों में शो करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा पालाश फिल्म डायरेक्ट भी हैं। वह दो फिल्में और कई म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट कर चुके हैं।