श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी वनडे 31 जुलाई को खेला जाएगा। ये मैच श्रीलंका के अनुभवी पूर्व तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा को समर्पित किया जाएगा। कुलसेकरा ने हालही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। श्रीलंका के इस दिग्गज को ये मैच देखने के लिए बोर्ड आमंत्रित करेगा और उन्हें सम्मानित करने के लिए मैच के बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज हैं। उनके नाम 184 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वह टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज है। कुलसेकरा के खाते में 58 मैचों में 66 विकेट हैं। मलिंगा ने भी बांग्लादेश के साथ पहले वनडे मैच के बाद संन्यास ले लिया है।

कुलसेकरा ने 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था। उनके इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था। श्रीलंकाई टीम के लिए कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं। इन मैचों में नुवान कुलसेकरा ने 48, 199 और 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने करीब 2000 इंटरनेशनल रन भी बनाए हैं।