ENG vs AUS, 2nd Test, The Ashes 2019: इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर्चर एशेज सीरीज में भी गेंद से कमाल कर रहे हैं। शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ घायल हो गए। आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद स्मिथ की गर्दन पर जा लगी और वह मैदान पर ही गिर गए। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ बाहर जाना पड़ा। स्मिथ जब नीचे गिरे तो विकेटकीपिंग कर रहे जोस बटलर उनके पास उनका हाल जानने पहुंचे, लेकिन इस दौरान जोफ्रा आर्चर वहां नहीं आए। जोफ्रा की इस हरकत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर आर्चर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने आर्चर के इस हरकत को स्पोर्ट्समैनशिप के खिलाफ बताया है।

अख्तर ने ट्वीट कर कहा, ‘बाउंसर लगना खेल का हिस्सा है, किसी भी बल्लेबाज को जब गेंद लगती है तो सबसे पहले गेंदबाज को उनके पास जाकर उनका हाल जानना चाहिए। आर्चर ने जो किया वो सही नहीं था। स्मिथ दर्द में थे और वह दूर खड़े होकर देख रहे थे। मैं उन गेंदबाजों में से था, जिसके गेंद पर अगर कोई बल्लेबाज घायल होता तो मैं सबसे पहले उसका हाल जानने पहुंचता था।’ वहीं फैंस ने भी आर्चर के व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया।

[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि स्मिथ शनिवार को चौथे दिन 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनकी गर्दन के पीछे लग गयी। यह गेंद 92.4 मील प्रति घंटे (148.7 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से फेंकी गयी थी। वह थोड़ी देर के लिए जमीन पर गिर गये और फिर बल्लेबाजी के लिये खुद को तैयार करने के लिए समय लिया। स्मिथ इसके बाद तीन पारियों में तीसरे शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 92 रन की पारी खेली।