भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पांच मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद धवन की कोशिश आखिरी मैच में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखने की होगी। धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच से पहले धवन ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धवन अपनी मूंछ पर ताव देते हुए नजर आ रहे हैं। धवन मैदान पर भी अक्सर अपनी मूंछों पर ताव देते दिखाई पड़ते हैं, गब्बर का यह अंदाज फैंस को खासा भा रहा है। फैंस धवन की इस तस्वीर पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। धवन की तस्वीर देखकर कुछ फैंस ने कहा, ”क्या बात है पाजी, इस लुक में गजब लग रहे हो”। ऐसा पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर धवन ने इस तरह की तस्वीर को शेयर किया हो, धवन अक्सर इस तरह की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। धवन टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके बाद बाकी के दो टेस्ट मैचों में उनकी जगह केएल राहुल को टीम में जगह दी गई।

हालांकि, वनडे सीरीज में शिखर धवन ने कमाल की वापसी करते हुए टीम के लिए कई शानदार पारी खेली है। सेंचुरियन में खेले जाने आखिरी मैच में धवन की कोशिश बड़ी पारी खेलने की होगी। धवन ने चौथे वनडे में शानदार शतक बी जड़ा था, ये बात अलग है कि भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। धवन जिस तरह के फॉर्म से अभी गुजर रहे हैं उनकी कोशिश इस मैच में भी एक शतक लगाने की होगी।
इससे पहले इसी सीरीज में यह दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं। इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही है।


