पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी भी अब कोरोना की चपेट में हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी भी खुद अफरीदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, ”मैं गुरूवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह।” अफरीदी के इस पोस्ट पर यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं।
महज 2 घंटे में खबर बनाने तक अफरीदी के कोविड-19 के पोस्ट पर 8 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए अफरीदी ने लोगों से दुआएं मांगी हैं। क्रिकेट से जुड़े कई लोग उनके ठीक होने की दुआ दे रहे हैं तो तमाम ऐसे भी हैं जो उनके लिए अनाप-शनाप बातें लिख उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
I’ve been feeling unwell since Thursday; my body had been aching badly. I’ve been tested and unfortunately I’m covid positive. Need prayers for a speedy recovery, InshaAllah #COVID19 #pandemic #hopenotout #staysafe #stayhome Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 13, 2020
अफरीदी के इस पोस्ट पर कई लोग उनके लिए RIP शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। @Kaganawat_Dee के ट्वीटर हैंडल से शाहिद के लिए लिखा गया है…आपको 72हूर मिलने की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं। @anarchistPandey ने लिखा, 72 वर्जिन गर्ल जन्नत में आपका इंतजार कर रही हैं।
@ekhivillain ने लिखा, यही हाल है फिलहाल पाकिस्तान और इमरान खान का Rolling on the floor laughing। इसी पोस्ट में विलेन ने लिखा, खबर है कश्मीर का नाम लेने की वजह से ही शाहिद अफरीदी को कोरोना हुआ है, जब से इमरान खान ने ऐसा सुना है उसने कश्मीर का नाम लेना ही बंद कर दिया है…! एक अन्य यूजर ने अमित शाह की फोटो का मीम बनाकर अफरीदी को ट्रोल किया है। पोस्ट में लिखा, आग ऐसी लगाई मजा आ गया।
मनोज अग्रवाल ने शाहिद के लिए लिखा, ओ करम खुदाया है..तुझे अल्लाह ने बुलाया है, तुझसे मरके ही तो 72 हूर से मिलना है। अफरीदी के लिए कई लोग गालियां भी प्रयोग कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
https://twitter.com/jaihindutva09/status/1271741198965719041
https://twitter.com/Chintan00000/status/1271723937475379200
72 virgin girls are waiting for you in Jannat??? pic.twitter.com/zDNbt7IHAb
— फलनवा छौड़ा ( झारखंडी ?? ) (@anarchistpandey) June 13, 2020
क्रिकेट प्लेयर शहीद अफरीदी को कोरोना वायरस हो गया
समझ में नहीं आ रहा है वायरस को वायरस कैसे हो गया ?
— ????? ?? ?????? (@Praajsays) June 13, 2020

