राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को फाइनल का टिकट कटाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में शानदार लय के बाद जीत के ट्रैक से उतरी लेकिन उन्होंने आरसीबी को मात देकर क्वालिफायर में जगह पक्की की। टीम की सफलता का श्रेय उनके कप्तान संजू सैमसन को जाता है जो कि सिर्फ बल्ले ही नहीं बल्कि कप्तानी से भी कमाल कर रहे हैं। संजू सैमसन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कमाल न किया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता और कमाई दोनों ही बहुत ज्यादा है।

82 करोड़ है संजू सैमसन की नेटवर्थ

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने गए संजू सैमसन कि कुल नेटवर्थ 10 मिलियन डॉयलर यानी 82 करोड़ रुपए हैं। संजू क्रिकेट के अलावा एड्स से भी कमाई करते हैं। उन्होंने कई शहरों में प्रोपर्टी में भी निवेश किया है। वह आलीशान घर के अलावा कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं।

बीसीसीआई के सालाना करार

संजू सैमसन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड में है। इसके लिए उन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए फीस अलग से दी जाती है। सैमसन जब टीम इंडिया में नहीं होते हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यहां भी उन्हें मैच फीस दी जाती है।

आईपीएल से होती है बड़ी कमाई

सैमसन की आय का बड़ा हिस्सा आईपीएल करार से आता है। मौजूदा समय में सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। उन्हें एक सीजन के लिए 14 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। सैमसन साल 2012 से इस लीग का हिस्सा हैं। पहले सीजन में केकेआर के लिए खेलने के लिए उन्हें 8 लाख रुपए दिए गए थे। तबसे से अब तक वह आईपीएल से 90 करोड़ की कमाई कर चुके हैं।

कई ब्रांड्स को एंडोर्स कर चुके हैं सैमसन

संजू सैमसन इस समय MRF Tyres, ASICS, Myntra, Koohaburra, Red Bull जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। बीते 10 सालों में वह Puma, Club Mahindra, BharatPe, Baseline Ventures, Mayfab11 को भी एंडोर्स कर चुके हैं। सैमसन ने एंडोर्समेंट्स से भी काफी पैसा कमाया।

आलीशान घर के अलावा है करोड़ो की प्रोपर्टी

प्रोपर्टीज के मामले भी यह खिलाड़ी काफी अमीर है। उन्होंने केरल में विजहिनजम में अपने परिवार के लिए आलीशान घर बनाया है। इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसन ने मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी प्रोपर्टी खरीदी है जिनकी कीमत चार करोड़ से ज्यादा है। संजू सैमसन की गाड़ी का कलेक्शन भी शानदार है।

संजू सैमसन के पास 66 लाख रुपए की ऑडी A6 गाड़ी है, वहीं 65 लाख की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी है. वह 60 लाख की मर्सिडीज बेंज सी क्लास के अलावा 1.64 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स गाड़ी के भी मालिक है।