भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों कमेंट्री और इवेंट्स में नजर आ रही हैं। वह टेनिस से संन्यास लेने के बाद अब अपना समय परिवार के साथ बिता रही हैं। सानिया ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके सभी से अपनी गलतियों की माफी मांगी और साथ ही एक खुशखबरी भी शेयर की।
हज पर जाने वाली हैं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘मेरे प्रिय दोस्तों और चाहने वालों, मुझे हज की पवित्र यात्रा पर जाने की सौभाग्य मिला है। मैं जिंदगी बदल देने वाले इस सफर से पहले आप सभी से अपनी गलतियों और कमियों के लिए मापी मांगती हूं। मैं दुआ करती हूं कि अल्लाह मेरी दुआ कबूल करे और मुझे इस रास्ते पर चलने में मदद करे। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। मुझे अपनी विचारों और दुआ में याद रखें। मुझे उम्मीद है कि मैं एक बेहतर इंसान, मजबूत इमान और विनम्र हृदय के साथ वापस आऊंगी।’
दोस्तों ने दी दुआ
सानिया मिर्जा के इस पोस्ट पर उनके कई चाहनेवालों के कमेंट आए। सानिया की मां नसीम मिर्जा ने लिखा, ‘अल्लाह आपका हज कबूल करे और आप लोग को अपने हिफ्जों इमान में रखें।’वहीं एक्ट्रेस गौहर खान ने भी कमेंट किया, ‘हमें अपनी दुआ में याद रखें। अल्लाह आपके लिए इस हज को और खास बनाए। अमीन।’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐमन खान ने भी सानिया को इस सफर पर जाने के लिए मुबारकबाद दी।
रिटायरमेंट के बाद उमराह पर गई थीं सानिया
सानिया मिर्जा पिछले साल अपने रिटायरमेंट के बाद उमराह पर गई थीं। उन्होंने तब कई वीडियो और फोटो शेयर किए थे। सानिया के साथ उनका बेटा इजहान, माता-पिता और बहन अनम भी गईं थी। सानिया अब हज पर जाने वाली हैं। उन्होंने पोस्ट में यह साफ नहीं किया कि वह अकेले जाने वाली हैं या फिर उनका बेटा भी साथ जाएगा।
सानिया मिर्जा ने इस साल की शुरुआत में ही पुष्टि की थी कि उनका और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो चुका है। सानिया के पिता और बहन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी थी। सानिया ने खुद इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा है।