पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने घुटने की सर्जरी कराई है। लंदन के एक हॉस्पिटल में हुई सर्जरी के बाद सचिन ने अपने बाएं पैर की फोटो सोशल मीडिया पर डाली है। उन्‍होंने लिखा वे कि तेज रिकवरी की उम्‍मीद करते हैं।

दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने फेसबुक पर लिखा, ”कुछ चोटें रिटायरमेंट के बाद भी परेशान करती रहती हैं, लेकिन मैं जल्‍द ही वहीं चीजें करने वापस लौटूंगा जो मुझे पसंद है। घुटना का ऑपरेशन हुआ है और मैं आराम कर रहा हूं।”

तेंदुलकर की यह पोस्‍ट तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।