अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आईसीसी महिला विश्व कप 2017 का कार्यक्रम जारी किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट जगत की की बड़ी हस्तियों ने अपने विचार रखे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस अवसर पर आगामी महिला विश्व कप के लिए यूनिसेफ और ‘क्रिकेट फॉर गुड एंबेसडर’ भी बनाया गया। आइसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि आगामी महिला विश्व कप 2017 के लिए सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस साल होने वाले आइसीसी महिला विश्वकप के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर सच्चे क्रिकेटप्रेमी की परिभाषा बताते हुए कहा कि वही व्यक्ति सच्चा क्रिकेटप्रेमी कहलाएगा, जो महिलाओं का मैच भी उसी शिद्दत के साथ देखेगा जैसे पुरुषों का देखता है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 को सफल बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि जो महिलाओं का मैच नहीं देखता वह सच्चा क्रिकेटप्रेमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप सच्चे क्रिकेटप्रेमी हैं तो आप स्टेडियम में जाकर महिलाओं के मैच देखेंगे। वे बेहद कुशल खिलाड़ी हैं, प्रतिस्पर्धी हैं और सच्ची खेल भावना से कड़ी चुनौती देती हैं। इसलिए आप उनका मैच देखने के लिए क्यों नहीं जाओगे?’

भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी। भारतीय टीम का पहला मैच 24 जून को होगा। इसके अलावा भारतीय टीम अपने चार मैच डर्बी में खेलेगी। इनमें 2 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होना वाला मुकाबला भी शामिल है। वहीं टांटन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में आस्ट्रेलिया और लीसेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से भारतीय महिला टीम की भिड़ंत होगी। इस विश्व कप में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को बचाने के इरादे से 26 जून को पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। 21 दिन तक चलने वाले विश्व कप में 28 मैच खेले जाएंगे। जिनमें दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच मुकाबला होगा। लॉर्डस के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेला जाना है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…