दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका को पिछले 5 वनडे में कोई जीत नहीं मिली थी लेकिन अब उन्होंने एक दमदार जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316 रन बनाए।
SA vs AFG Champions Trophy 2025 LIVE Updates: Watch Here
साउथ अफ्रीका के 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के लिए केवल रहमत शाह (90) एकमात्र बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिककर खेले लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन का रहा। लगातार विकेट गंवाते हुए पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पदार्पण मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा ने तीन, लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने दो दो जबकि मार्को यानसेन ने एक विकेट झटका।
साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 315 रन बनाए। रियान रिकेल्टन ने 106 गेंद पर 103 रन ठोके। रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा टेम्बा बावुमा ने 58 रन बनाए। रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्कराम ने 52-52 रन की पारी खेली। मार्कराम ने 36 और डुसेन ने 46 गेंद लिए। मार्कराम नाबाद रहे। वियान मुल्डर ने 6 गेंद पर नाबाद 12 रन ठोके। डेविड मिलर ने 14 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। फजहलक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिए।
ICC Champions Trophy, 2025
Afghanistan
208 (43.3)
South Africa
315/6 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
South Africa beat Afghanistan by 107 runs
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
मोहम्मद नबी ने टोनी डी जोरजी को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। उन्होंने 11 रन बनाए। रियान रिकल्टन 17 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5.1 ओवर में 1 विकेट पर 28 रन।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रयान रिकेल्टन और टोनी डी जोरजी क्रीज पर। फजहलक फारूखी ने अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। रयान रिकेल्टन ने तीसरी गेंद पर चौके से खाता खोला। रयान रिकेल्टन 4 और टोनी डी जोरजी बगैर खाता खोले क्री पर।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में केशव महाराज केवल एक स्पिनर शामिल। हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स प्लेइंग 11 में नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी में यह अफगानिस्तान का डेब्यू है।
साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर खेले गए चार वनडे में से तीन में हार का सामना किया है। अफगानिस्तान ने 175 वनडे में से सिर्फ दो ही पाकिस्तान में खेले हैं। दोनों ही मैच लाहौर में खेले हैं, जहां उन्हें 2023 एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका ने हराया था। इस मैदान पर वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 27 बार जीती हैं। पहले फील्डिंग करने वाली टीमें 28 बार।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, राशिद खान, नूर अहमद।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नावेद जादरान, नांगेयालिया खारोटे।
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, रासी वैन डेर डुसेन।
नमस्कार! चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ग्रुप बी का पहला मैच होगा। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दो अन्य टीमें हैं। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का लाइव स्कोर अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।
