RR vs PBKS IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को पंजाब किंग्स को मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी। सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम पिछले कुछ मैचों से लय से भटकी है।

दस टीम की तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद रॉयल्स को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए गुवाहाटी में अपने अगले दो ‘घरेलू’ मैचों में से एक में जीत सुनिश्चित करने की जरूरत है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि वह जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने उतरेगी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर इंग्लैंड लौट चुके हैं। ऐसे में टीम को सलामी जोड़ी में बदलाव करना होगा। टीम या तो ध्रुव जुरेल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकते हैं या फिर टॉम कोहलर का डेब्यू हो सकता है । इस अहम मैच में और किसी बदलाव की संभावना कम है लेकिन वह केशव महाराज और रोवमैन पॉवेल को टीम में मौका मिल सकता है। ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर और कोहलर को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मौका मिल सकता है और बाद में नांद्रे बर्गर या केशव महाराज में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर तौर पर मौका दे सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल,

इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल/केशव महाराज।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन अपनी फिटनेस को लेकर वापस लौट चुके हैं। सैम करन और जॉनी बेयरस्टो अभी भी टीम का हिस्सा हैं। टीम के नियमित कप्तान लीग राउंड के आखिरी मैच के लिए टीम में वापस आ सकते हैं। कर्नाटक के विद्धत कावेरप्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है। कगिसो रबाडा इस मैच में नहीं खेलेंगे ऐसे में नाथन एलिस को टीम में मौका मिल सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, सैम करन (कप्तान), हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर – विद्दुत कावेरप्पा/हरप्रीत बराड़।