दक्षिणा अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2019 में एक नई टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। इस साल डी कॉक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ 80 लाख में खरीदा था। आईपीएल 2018 में फॉर्म से जूझ रहे डी कॉक 124 के स्ट्राइक रेट के साथ 201 रन बनाने में कामयाब रहे थे। क्विंटन डी कॉक को आरसीबी ने 2 करोड़ 80 लाख में मुंबई को बेच दिया है। अगले साल होने वाले आईपीएल में डी कॉक मुंबई तरफ से खेलेंगे। वहीं मुंबई ने अपने दो खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है। मुंबई के पास ईशान किशन और आदित्ये तारे के रूप में दो विकेटकीपर पहले ही मौजूद है। ऐसे में डी कॉक तीसरे विकेटकीपर के रूप में टीम से जुड़ेंगे। डी कॉक मुंबई के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, इस साल सूर्य कुमार यादव और इविन लुईस की जोड़ी ने मुंबई के लिए सानदार प्रदर्शन किया था।
मुंबई की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार आगाज में किया था। हालांकि, वह प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने से चूक गए थे। आईपीएल 2019 से पहले सभी टीमों के पास खिलाड़ियों को एक्सचेंज करने का मौका होगा। 15 नंवबर से पहले टीमें आपसी सहमती से खिलड़ियों को खरीद बेच सकते हैं। वहीं अगेल सीजन के ऑक्शन के लिए हर एक टीम के पास पिछली नीलामी की बकाया राशि के साथ 3 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति होगी। मुस्तफिजुर रहमान और श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय को बाहर करने वाली मुंबई की कोशिश इस ऑक्शन में इस जगह को भरने की होगी।
वहीं पिछले साल खराब प्रदर्शन से जूझ रही टीमों के पास एक बार फिर अपनी टीमों को फिर से बेहतर करने का मौका होगा। पिछले साल खराब प्रदर्शन करने वाली आरसीबी, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान की कोशिश इस साल टीम को पहले बेहतर बनाने की होगी। बता दें कि अगले सीजन की नीलामी 15 या 20 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है।

