IND vs BAN, 3rd T20I, Bangladesh tour of India, 2019: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राजकोट टी20 में रोहित शर्मा ने महज 43 गेंद में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के भी निकले थे। अब रोहित की निगाहें रविवार को नागपुर में खेले जाने वाले निर्णायक टी20 मैच पर होगी। रोहित अगर इस मैच के दौरान दो छक्के और लगा देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में अभी नंबर वन पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं। गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 534 छक्के हैं। वहीं दूसरे नंबर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम है। शाहिद के नाम पाकिस्तान की तरफ सबसे ज्यादा कुल 476 छक्के जमाने का रिकॉर्ड है।

इस लिस्ट में रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम 398 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा नागपुर में दो छक्के जड़ते हुए मैक्कुलम को पछाड़ भारत की ओर से 400 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 51 छक्के लगाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 232 छक्के हैं। जबकि 100 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके रोहित ने इस प्रारुप में 115 छक्के लगाए हैं।

बता दें कि भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों के साथ अनुभवी शिखर धवन और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे है। धवन बल्ले से जबकि पंत बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे है। रविवार को दोनों खिलाड़ियों के पास आलोचकों को चुप करने का एक मौका होगा।

वहीं तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश एक बार फिर दिल्ली की तरह चौका सकती है। राजकोट में दूसरे टी20 में भी टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन बना सकी।