ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस वर्ल्ड कप में उनका पांचवां और लगातार तीसरा शतक है। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में चार लगातार शतक बनाये थे। रोहित ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। दोनों के नाम अब वर्ल्ड कप में छह शतक हो गए हैं। रोहित ने श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘आपकी बल्लेबाजी में भी अनुशासन होना चाहिए और यह मैंने अपने अतीत से सीखा है।’’ रोहित ने इस सफलता के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का भी शुक्रिया अदा किया। रोहित ने कहा, ‘”आईपीएल में मेरे बल्ले से बड़े रन नहीं निकल रहे थे, तब मैंने इस बारे में युवराज सिंह से बात की। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। उन दिनों युवी ने कहा था कि तुम ज्यादा मत सोचो जब सही समय आएगा तुम रन जरूर बनाओगे। आईपीएल के बाद हमें वर्ल्ड कप खेलना था और वह इस टूर्नामेंट के बारे में ही कह रहे थे।’

रोहित ने कहा, ‘‘जो बीत गया वह बीत गया, क्रिकेट में प्रत्येक दिन नया होता है। मैं प्रत्येक दिन की शुरुआत नए दिन के रूप में करना चाहता हूं। मैं यह सोचकर उतरता हूं कि मैंने कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है या टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं जड़ा है। मैं इसी मानसिकता के साथ उतरना चाहता हूं और मैं स्वयं से यही कहता हूं।’’ यह पूछने पर कि वह इस टूर्नामेंट में बड़ी पारियां कैसे खेल पा रहे हैं, रोहित ने कहा, ‘‘क्रीज पर उतरने के बाद शाट चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। मुझे स्वयं को बार बार बताना होता है कि इस पिच पर मैं किस तरह के शाट खेल सकता हूं और किस तरह के गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहे हैं।’

रोहित ने आगे कहा, ‘‘पांच शतक जड़ने के बारे में नहीं सोचा था। मैं बस क्रीज पर उतरकर अपना काम करना चाहता हूं। किसी तरह की उपलब्धि के बारे में नहीं सोचता।’’ रोहित ने जब पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था तब युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी तारीफ थी। बता दें कि साल 2011 वर्ल्ड कप से पहले युवराज भी खराब फॉर्म से गुज रहे थे, ऐसे सचिन तेंदुलकर ने उनका साथ दिया और युवी के लिए वह वर्ल्ड कप बेहद खास रहा।