India vs Australia (IND vs AUS) ODI Series 2020 Squad, Schedule, Venues, Time Table, Players List: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों में उन्हें आराम दिया गया था। रोहित शर्मा की वापसी से केएल राहुल और शिखर धवन में से किसी एक बल्लेबाज को ओपनिंग स्लॉट छोड़नी होगी। हालांकि, मैच से पहले रोहित शर्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, रविवार को प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई। चोट इतनी गहरी थी कि उनसे पेन तक नहीं पकड़ा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान तेजी से आती हुई एक गेंद उनकी उंगली पर जा लगी।
इसके बाद टीम के फिजियो नितिन पटेल ने उनकी स्थिति की जांच की, लेकिन चोट पर अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर से पता चलता है कि जब मुंबई इंडियंस की जर्सी पर एक फैन ने रोहित से ऑटोग्राफ मांगी तो उस दौरान उन्हें पेन पकड़ने में काफी समस्या हो रही थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के बल्ले से बड़े रनों की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने कहा है कि रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर, दोनों रनों के भूखे हैं और वह तीन मैचों की आगामी सीरीज में हाल के समय के इन दो दिग्गज सलामी बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने को बेताब हैं।
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-0 से शिकस्त दी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्वदेश में न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। जोन्स ने एक टीवी शो में कहा, ‘रोहित और वॉर्नर मैदान के दोनों ओर अच्छा खेलते हैं। अगर आप मैदान के एक तरफ रन बनाना मुश्किल कर देते हो तो वे मैदान के दूसरी तरफ रन बनाने का तरीका ढूंढ लेते हैं।’
