भारत ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने रोहित शर्मा (118) और उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल (89) की आतिशी पारियों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली। राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए। श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को अच्छी शुरुआत के बाद हासिल नहीं कर पाई और 17.2 ओवरों में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा की पारी ने हर किसी को प्रभावित किया और लोगों ने उन्हें इस स्पेशल पारी के लिए बधाई भी दी। रोहित शर्मा से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर ने टी-20 फॉर्मेट में 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर।

रोहित शर्मा ने कल मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी देखने के बाद डेविड मिलर ने भी ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी। मिलर ने लिखा- ‘कमाल के खिलाड़ी रोहित का ग्रेट परफॉर्मेंश’। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके और नौंवा विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई।

श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने 37 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उपुल थरंगा ने 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।