30 मई से इंग्लैंड और वेल्स माकिन शुरू होने वाले वनडे विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली। ऐसे में पंत इन दिनों आराम कर रहे हैं। इस दौरान पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वे विराट कोहली के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के बारे में विराट ने पंत से किसी को भी बताने से मन किया था। लेकिन इसके बावजूद पंत ने ऐसा किया और वीडियो शेयर कर दिया। ये जानकारी पंत ने खुद वीडियो शेयर करते हुए दी।
पंत ने ट्वीट कर लिखा ” हर कोई मुझसे इस बारे में पूछ रहा है। मैं जानता हूं कि आपने मुझे किसी को नहीं बताने को कहा है लेकिन मैं अपने उत्साह को रोक नहीं सकता भाई। ज्यादा समझने के लिए विराट कोहली के ट्विटर पेज को कल चेक करें।’ इस वीडियो में विराट और पंत साथ खड़े हैं और रैप कर रहे हैं। इस वीडियो के आगे की कड़ी 16 दिसंबर को विराट कोहली के अक्कोउट से रिलीज़ होगी। भारतीय क्रिकेट फैंस इस वीडियो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस वीडियो को अबतक 76 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 16 हज़ार के लगभग लाइक्स और डेढ़ हज़ार के लगभग रीट्वीट हैं।
“…So everyone’s been asking me about this I know you said kisi ko matt batana but I just can’t contain the excitement, bhai. For more, CHECK OUT @imVkohli handle TOMORROW!!!” #ViratxRishabh pic.twitter.com/bF7Jg8QMVL
— Rishabh Pant (@RishabPant777) May 15, 2019
बता दें विश्वकप के लिए ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को जगह दी गई हैं। कोहली ने भी दिनेश का समर्थन किया हैं। हालाँकि कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना था कि कार्तिक कि जगह पंत को मौका मिलना चाहिए था। लेकिन कोहली ने कहा, “दिनेश कार्तिक के पास अनुभव है। अगर कोहली को कुछ होता है तो फिर विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक बेस्ट हैं। एक फिनिशर के तौर पर भी दिनेश कार्तिक ने अच्छा किया है।”
