IND vs BAN, Rishabh Pant stumping: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक ऐसी गलती कर गए जिसके चलते उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा। पंत बल्ले और विकेट के पीछे दोनों से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन के बाद अब पंत ने दूसरे मैच की शुरुआत में ही बड़ी गलती कर डाली जिसके चलते बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास को जीवनदान मिला। जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम को पहला विकेट मिलते-मिलते रह गया।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान छठे ओवर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल कर रहे थे। चहल ने आते ही अच्छी लय में दिख रहे लिटन दास को अपनी धीमी गेंद पर फंसाया मगर पंत की गलती के चलते ना सिर्फ लिटन को जीवनदान मिला जबकि भारत को नो बॉल भी मिली। जिसके बाद अगली दो गेंदों पर लिटन ने दो शानदार चौके मारें।

दरअसल इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रीज से निकलकर शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन वे गेंद को पढने में विफल रहे और बीट हो गए। गेंद सीधा पंत के दस्तानों में गई और उन्होंने दास की स्टंपिंग कर दी। लेकिन बाद में जब थर्ड अंपायर ने देखा तो पता चला कि पंत ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी थी। पंत की इस बड़ी भुल की वजह से भारत के हाथों से विकेट भी गया और साथ ही बांग्लादेश को एक नो बॉल के साथ फ्री हिट भी मिला।

बता दें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को उसकी अच्छी शुरुआत के बाद छह विकेट पर 153 रनों पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को लिटन दास (29) और मोहम्मद नईम (36) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 60 रनों की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई।