ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाथन लॉयन की स्लेजिंग की। दरअसल, जब लॉयन बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे खड़े पंत ने उन्हें रविवार(कल) मैदान पर आने के लिए मना किया। पंत ने कहा, ‘आप कल आना चाहते हैं जिसका कोई फायदा नहीं’। पंत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को भी आड़े हाथ लिया था। पेन ने एक दिन पहले ही मजाक में कहा था कि जब वह अपनी पत्नी को सिनेमा दिखाने ले जाएंगे तो पंत उनके बच्चों के ‘बेबी सिटर’ बन सकते हैं। इतना ही नहीं पंत बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरीकेंस में भी खेल सकते हैं। इसके जवाब में जब पेन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पंत ने सिली प्वाइंट पर खड़े अग्रवाल से कहा ,‘‘ हमारे बीच आज नया मेहमान है। मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है।’ उस समय गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा से पंत ने कहा कि पेन का विकेट लेने के लिये ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह सिर्फ बातें करने में माहिर है।

पंत ने कहा ,‘‘ उसको आउट करने के लिये ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है । बस बकबक।’’ अंपायर इयान गूड ने हालांकि पंत को उसकी टिप्पणियों के लिये चेताया लेकिन पेन ने जब शुक्रवार को यही हरकतें की थी तो उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी गई थी।

बता दें कि वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किये जाने का हवाला देते हुए पेन ने कहा था ,‘‘एम एस वनडे टीम में लौट आया है। इस बच्चे को हरीकेंस भेज देना चाहिये। इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा। क्यो तुम बच्चे खिला सकते हो। मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे खिलाना।’’ (भाषा इनपुट के साथ)