ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 159 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए। शुरू से ही पंत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी नजर आए। इस दौरान वहां मौजूद रिकी पोंटिंग पंत की इस पारी से प्रभावित नजर आए। पोंटिंग से जब पंत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पंत की जमकर तारीफ की। पोंटिंग ने कहा, ‘पंत अभी सिर्फ 21 साल के हैं और उनके पास आने वाले समय में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पंत की बल्लेबाजी को मैंने बेहद करीब से देखा है, पिछले साल दिल्ली डेयडेविल्स में बतौर कोच काम करते हुए पंत के साथ काफी समय बिताया। पंत को देखकर एडम गिलक्रिस्ट की याद आ जाती है। पंत का खेलने का अंदाज कुछ कुछ गिलक्रिस्ट जैसा है।’
वहीं धोनी से पंत की तुलना करने पर पोंटिंग ने कहा, ‘पंत धोनी से शतकों के मामले में आगे निकल सकते हैं। धोनी अपने टेस्ट करियर के दौरान सिर्फ 6 शतक ही लगा पाए थे। वहीं अपने छोटे से करियर में पंत ने यह उपलब्धि दो बार हासिल कर ली है। लिहाजा पंत के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। हालांकि, विकेटकीपिंग के मामले में पंत को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।’ बता दें कि पोंटिंग इससे पहले भी कई बार पंत की बल्लेबीजी की तारीफ कर चुके हैं।
वहीं रिकी पोंटिंग ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को बल्लेबाजी के लिये उतरने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की निंदा की है। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की । पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा ,‘‘ अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है । मैने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो।’
