Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 Schedule, Teams, Time Table, Fixtures, Squad, Start Date: शुक्रवार को आंध्र प्रदेश की टीम ने वर्ल्ड टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। नागालैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में रिकी भुई ने 42 गेंद में 108 रन की शतकीय पारी खेलकर आंध्र को 20 ओवर में चार विकेट पर 244 रन का विशाल स्केार खड़ा करने में मदद की। इसके बाद विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगालैंड की पूरी टीम 13.1 ओवर में महज 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अश्विन हेब्बार पारी के तीसरे ओवर में ही 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 27 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान हनुमा विहारी ने रिकी भुई के साथ मिलकर टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 50 अहम रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान विहारी अर्धशतक जड़ने से चूक गए और 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक छोर से भुई ने रन बनाने के सिलसिले को जारी रखा।

गिरिनाथ रेड्डी के साथ मिलकर भुई ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 150 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट् भी लगाए। गिरिनाथ ने 31 गेंदों में 62 रन बनाए तो वहीं भुई ने 38 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत आंध्रा की टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 244 रन बनाने में सफल रही। 245 रनों के जवाब में नागालैंड 65 रनों पर ढेर हो गई और आंध्रा ने मैच को 179 रनों से अपने नाम किया।

इस सीजन आईपीएल में रिकी भुई सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे। साल 2018 में हैदराबाद की टीम ने भुई को 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। हालांकि, इस सीजन वह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। पिछले कुछ समय से भुई लगातार रन बना रहे हैं और ऐसे में फैंस की नजरें इस सीजन आईपीएल के दौरान भुई पर टिकी रहेंगी।