RCBW vs GGTW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें लीग मुकाबले में आरसीबी का सामना गुजरात जायंट्स के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में हो रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।

Women's Premier League, 2026

Royal Challengers Bengaluru 
182/7 (20.0)

vs

Gujarat Giants  

Innings Break ( Day – Match 9 )
Gujarat Giants need 183 runs in 120 balls at 9.15 rpo

आरसीबी की पारी, राधा का अर्धशतक

आरसीबी की ओपनर हैरिस 17 रन जबकि स्मृति मंधाना 5 रन पर आउट हो गईं जबकि हेमलता भी नहीं चल पाईं और उन्होंने अपना विकेट 4 रन पर गंवा दिया। गौतमी भी 9 रन के स्कोर पर आउट हुईं। राधा यादव ने 36 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 66 रन बनाकर आउट हो गईं। ऋचा ने अच्छी पारी खेली और 28 गेंदों पर 44 रन बनाए।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

Live Updates
20:53 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: अर्धशतक से चूकीं ऋचा घोष

ऋचा घोष ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन बनाए। वो वारेहम की गेंद पर कैच आउट हो गईं। आरसीबी का 5वां विकेट गिर चुका है।

20:45 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: राधा यादव का 36 गेंदों पर अर्धशतक

राधा यादव ने कमाल की पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।

20:34 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: राधा-ऋचा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

राधा और ऋचा के बीच 5वें विकेट के लिए 42 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी हो चुकी है। आरसीबी ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं।

20:27 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: 10 ओवर में बने 80 रन

आरसीबी ने 10 ओवर में 80 रन बना लिए हैं। हालांकि इस टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर अभी ऋचा शर्मा 15 रन जबकि राधा यादव 22 रन बनाकर खेल रही हैं।

20:18 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: आरसीबी का स्कोर 60 के पार

आरसीबी ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी ऋचा शर्मा और राधा यादव मौजूद हैं। दोनों टीम को संकट से बाहर लाने की कोशिश कर रही हैं।

20:08 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: आरसीबी का चौथा विकेट गिरा

आरसीबी का चौथा विकेट गौतमी के रूप में गिरा जिन्होंने 9 रन बनाए। आरसीबी की हालत खराब है और इस टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बनाए हैं।

20:00 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: स्मृति मंधाना आउट हुईं

गुजरात के खिलाफ मंधाना का बल्ला नहीं चला और वो 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गईं। आरसीबी ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं।

19:54 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: आरसीबी को लगा दूसरा झटका

आरसीबी को दूसरा झटका हेमलता के रूप में लगा और वो 4 रन बनाकर केशवी गौतम की गेंद पर आउट हो गईं। आरसीबी ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं।

19:48 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW Live Cricket Score: आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी का पहला विकेट हैरिस के रूप में गिरा जो तेज खेल रही थीं और उन्होंने 8 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। आरसीबी ने 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए हेमलता क्रीज पर आईं हैं।

19:42 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Live Cricket Score: पहले ओवर में बने 23 रन

आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में 23 रन बने। ग्रेस हैरिस ने 4 चौके लगाए और पहला ओवर आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ने फेंका और 12 गेंद फेंककर अपना ओवर पूरा किया।

19:26 (IST) 16 Jan 2026

IND U19 vs BAN U19: मुस्तफिजुर विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश, टॉप पर रहना चाहेगी टीम इंडिया

IND U19 vs BAN U19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत अपना पहला मैच जीत चुका है और वो अपने विजयीक्रम को बनाए रखना चाहेगा। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। …अधिक जानकारी
19:11 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Live Cricket Score: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

19:10 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Live Cricket Score: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

19:02 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Live Cricket Score: गुजरात ने टॉस जीता

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यानी आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि ओस बड़ा फैक्टर होगा और बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

18:55 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन के 9वें मुकाबले के लिए टॉस अब से कुछ ही देर में किया जाएगा। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम बाद में बैटिंग करना चाहेगी।

18:45 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा/आयुषी सोनी, एश्ले गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर।

18:28 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

18:22 (IST) 16 Jan 2026

स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर ठोककर टीम को दिलाई जीत, डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1 बैटर

BBL 2025-26: स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए शतकीय पारी खेली और इसके दम पर अपनी टीम को सिडनी थंडर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिला दी। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने वार्नर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। …पूरी जानकारी
18:15 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: अच्छी फॉर्म में हैं स्मृति मंधाना

मंधाना अभी लय में नजर आ रही हैं। हालांकि यूपी के खिलाफ वो अर्धशतक लगाने से चूक गईं थी और नाबाद 47 रन की पारी उन्होंने खेली थी। उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

17:57 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: पिछले मैच में आरसीबी ने यूपी को दी थी मात

आरसीबी ने अपना पिछला मैच यूपी के खिलाफ खेला था और उस मैच में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया था।

17:56 (IST) 16 Jan 2026

देवदत्त पडिक्कल फिसले, 9 मैचों में 5 शतक ठोक अमन बने नंबर 1; ये हैं विजय हजारे टूर्नामेंट के टॉप 5 बैटर-बॉलर

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में विदर्भ के बल्लेबाज ने कमाल की बैटिंग करते हुए 9 मैचों में 5 शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बना दिए और देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की। …अधिक जानकारी
17:43 (IST) 16 Jan 2026
RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: टॉस जीतने वाली टीम पहले कर सकती है बॉलिंग

नवी मुंबई में इस सीजन का पहला लेग खेला जा रहा है और अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं जिसके बाद पिचें अब धीमी पड़ने लगी हैं, लेकिन ओस होने की वजह से टीमें शायद पहले बॉलिंग करना पसंद करेंगी।

17:40 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: मंधाना के पास जीत का हैट्रिक लगाने का मौका

मंधाना के पास तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए जीत का हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है। ये टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है और विजयी रथ पर सवार है।

17:40 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी नंबर 1

स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में इस टीम को जीत मिली है। इस टीम के भी 4 अंक हैं और बेहतर रन रेट के आधार पर ये टीम अभी नंबर एक पर मौजूद है।

17:39 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर

गुजरात की टीम ने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। गुजरात के 2 मैचों में जीत के बाद 4 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में अभी तीसरे स्थान पर है।

17:38 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: गुजरात की टीम

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अनुष्का शर्मा, टिटास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, डैनी व्याट-हॉज।

17:37 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी की टीम

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, जॉर्जिया वोल, प्रथ्योषा कुमार, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत।

17:36 (IST) 16 Jan 2026

RCBW vs GGTW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी और गुजरात का मुकाबला

नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज विमेंस प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला आरसीबी और गुजरात के बीच खेला जाएगा। इस मैच की पूरी डिटेल हम आपको देंगे साथ ही साथ आप खेल और क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं।