RCBW vs DCW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 15वें लीग मैच में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच बीसीए स्टेडियम, कोटांबी, वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Women's Premier League, 2026

Royal Challengers Bengaluru 
71/4 (12.0)

vs

Delhi Capitals  

BattingRB
Richa Ghosh *2 4
Radha Yadav1 1
BowlingORWKT
Marizanne Kapp4172
Sree Charani *271

Play In Progress ( Day – Match 15 )
Delhi Capitals elected to field

आरसीबी की टीम गजब की लय में हैं और स्मृति मंधाना की कप्तानी में ये टीम अपने पहले 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं जबकि दिल्ली ने 5 मैचों में से 2 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में इस टीम को हार मिली है। ये टीम अंकतालिका में 4 अंक के साथ अभी चौथे स्थान पर है। आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि एलिमिनेटर में पहुंचने के लिए अन्य 4 टीमोंं के बीच जंग जारी है।

Live Updates
20:25 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

आरसीबी ने अपना तीसरा विकेट गौतमी नाईक के रूप में गिरा जिन्होंने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए और श्री चरणी ने उन्हें आउट कर दिया। आरसीबी ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।

20:17 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: स्मृति मंधाना आउट हुईँ

मंधाना ने 34 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और आरसीबी ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।

20:08 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: आरसीबी का स्कोर 50 के पार

आरसीबी ने 8 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। मंधाना अभी 33 रन के स्कोर पर खेल रही हैं जबकि जार्जिया ने 5 रन बनाए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:01 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी का पहला विकेट ग्रेस हैरिस के रूप में गिरा जिन्होंने 9 रन बनाए। इस टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। तीसरे नंबर पर जार्जिया वाल आईं हैं।

19:51 (IST) 24 Jan 2026

IND U19 vs NZ U19: आयुष के अर्धशतक, वैभव की तूफानी बैटिंग से भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को हराया

IND U19 vs NZ U19: भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को आयुष म्हात्रे और वैभव की जोरदार बैटिंग और आरएस अंबरीश और हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर 7 विकेट से हरा दिया और जीत की हैट्रिक लगाई। …और पढ़ें
19:50 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: 4 ओवर में बने 28 रन

आरसीबी ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। मंधाना अभी 13 रन जबकि हैरिस 9 रन बनाकर खेल रही हैं। दिल्ली को विकेट की तलाश है।

19:36 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: आरसीबी की बैटिंग शुरू

आरसीबी की बैटिंग शुरू हो चुकी है और इस टीम ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। इस टीम के लिए पारी की शुरुआत मंधाना और ग्रेस हैरिस ने की।

19:28 (IST) 24 Jan 2026

IND U19 vs NZ U19: वैभव ने 173 की स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन, बड़ी पारी से चूके पर तोड़ा सरफराज का रिकॉर्ड

IND U219 vs NZ U19: न्यूजीलैंड के खिलाफ वैभव ने जोरदार पारी खेली, लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वैभव ने कीवी टीम के खिलाफ 173 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए। …और पढ़ें
19:06 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।

19:05 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेट कीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, चिनेल हेनरी, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, मिन्नू मणि।

19:04 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: दिल्ली ने टॉस जीता, पहले किया गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली की कप्तान जेमिमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

18:51 (IST) 24 Jan 2026

Ranji Trophy: शुभमन गिल की कप्तानी में पंजाब को मिली हार, सौराष्ट्र ने 194 रन के बड़े अंतर से हराया

Ranji Trophy 2025-26: शुभमन गिल की कप्तानी में पंजाब को रणजी के इस सीजन के दूसरे लेग के पहले ही मुकाबले में हार मिली। गिल का बल्ला भी सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं चला तो वहीं उनकी कप्तानी भी असरदार नहीं रही। …पूरी जानकारी
18:36 (IST) 24 Jan 2026

IND U19 vs NZ U19: अंबरीश-हेनिल का कहर, संजय-सैमसन ने कीवियों को संभाला, भारत ने न्यूजीलैंड को 135 पर समेटा

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में बारिश प्रभावित मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 36.2 ओवर में 135 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड टीम 22 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। सेल्विन संजय और कैलम सैमसन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 120 के पार पहुंचाया। …और पढ़ें
18:15 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

दिल्ली और आरसीबी के बीच होने वाले मैच के लिए अब से कुछ देर में टॉस होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

18:03 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: कहां देखें आरसीबी बनाम डीसी मैच

आरसीबी बनाम दिल्ली मैच को आप टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर की जाएगी।

18:00 (IST) 24 Jan 2026

अभिषेक-इशान ओपनर, संजू नंबर 3, अर्शदीप आउट; तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

India probable playing 11 for 3rd T20I: भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाना चाहेगा। तीसरे मैच से भारत की प्लेइंग इलेवन से अर्शदीप सिंह की छुट्टी हो सकती है तो वहीं इशान को बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है। …पूरी जानकारी
17:44 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे/अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल।

17:28 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, मिन्नू मणि, निक्की प्रसाद, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, श्री चरणी, नंदनी शर्मा।

17:16 (IST) 24 Jan 2026

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, स्कॉटलैंड की टीम को किया गया शामिल; ICC ने लिया फैसला

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश को आथिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया है और अब स्कॉटलैंड इसकी जगह खेलती नजर आएगी। …अधिक जानकारी
16:59 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: पिछले मैच में आरसीबी को मिली थी जीत

आरसीबी और दिल्ली के बीच ये दूसरा मैच होगा। पहले मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया था और ये मंधाना की टीम की चौथी जीत थी। दिल्ली पिछली हार का बदला लेने को बेताब होगा।

16:56 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कै पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका

दिल्ली की टीम के पास अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचने का अच्छा मौका है, लेकिन इसके लिए जेमिमा की टीम को आरसीबी को हराना होगा जो जीत के धोड़े पर सवार है।

16:55 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली को जीत की तलाश

जेमिमा की कप्तानी में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से इस टीम को 2 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में इस टीम को हार मिली है।

16:54 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: अंकतालिका में पहले स्थान पर आरसीबी

आरसीबी की टीम ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं और इन मैचों में जीत दर्ज करते हुए इस टीम ने अब तक 10 अंक हासिल किए हैं और अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है।

16:53 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: लगातार छठी जीत पर मंधाना की नजर

स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने अब तक अपने सभी 5 लीग मैच जीते हैं और ये टीम अपने विजयीक्रम को जारी रखना चाहेगी।

16:52 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कैपिटल्स की टीम

शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, अलाना किंग, चिनेले हेनरी, प्रगति सिंह, एडडला स्रुजाना।

16:52 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी की टीम

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल, प्रथ्योषा कुमार, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, लिन्से स्मिथ।

16:51 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी बनाम डीसी मैच

विमेंस प्रीहहमियर लीग 2026 का 15वां मैच आरसीबी और डीसी यानी दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी तमाम अपडेट्स हम इस ब्लॉग में आपको देंगे साथ ही खेल और स्पोर्ट्स की अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।