RCBW vs DCW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 15वें लीग मैच में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच बीसीए स्टेडियम, कोटांबी, वडोदरा में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टॉस का वक्त शाम 7.00 बजे का होगा।

Women's Premier League, 2026

Royal Challengers Bengaluru 

vs

Delhi Capitals  

Match Yet To Begin ( Day – Match 15 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)

आरसीबी की टीम गजब की लय में हैं और स्मृति मंधाना की कप्तानी में ये टीम अपने पहले 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं जबकि दिल्ली ने 5 मैचों में से 2 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में इस टीम को हार मिली है। ये टीम अंकतालिका में 4 अंक के साथ अभी चौथे स्थान पर है। आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि एलिमिनेटर में पहुंचने के लिए अन्य 4 टीमोंं के बीच जंग जारी है।

Live Updates
18:15 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

दिल्ली और आरसीबी के बीच होने वाले मैच के लिए अब से कुछ देर में टॉस होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

18:03 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: कहां देखें आरसीबी बनाम डीसी मैच

आरसीबी बनाम दिल्ली मैच को आप टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर की जाएगी।

18:00 (IST) 24 Jan 2026

अभिषेक-इशान ओपनर, संजू नंबर 3, अर्शदीप आउट; तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

India probable playing 11 for 3rd T20I: भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाना चाहेगा। तीसरे मैच से भारत की प्लेइंग इलेवन से अर्शदीप सिंह की छुट्टी हो सकती है तो वहीं इशान को बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है। ...पूरी जानकारी
17:44 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे/अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल।

17:28 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, मिन्नू मणि, निक्की प्रसाद, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, श्री चरणी, नंदनी शर्मा।

17:16 (IST) 24 Jan 2026

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, स्कॉटलैंड की टीम को किया गया शामिल; ICC ने लिया फैसला

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश को आथिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया है और अब स्कॉटलैंड इसकी जगह खेलती नजर आएगी। ...अधिक जानकारी
16:59 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: पिछले मैच में आरसीबी को मिली थी जीत

आरसीबी और दिल्ली के बीच ये दूसरा मैच होगा। पहले मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया था और ये मंधाना की टीम की चौथी जीत थी। दिल्ली पिछली हार का बदला लेने को बेताब होगा।

16:56 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कै पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका

दिल्ली की टीम के पास अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचने का अच्छा मौका है, लेकिन इसके लिए जेमिमा की टीम को आरसीबी को हराना होगा जो जीत के धोड़े पर सवार है।

16:55 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली को जीत की तलाश

जेमिमा की कप्तानी में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से इस टीम को 2 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में इस टीम को हार मिली है।

16:54 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: अंकतालिका में पहले स्थान पर आरसीबी

आरसीबी की टीम ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं और इन मैचों में जीत दर्ज करते हुए इस टीम ने अब तक 10 अंक हासिल किए हैं और अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है।

16:53 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: लगातार छठी जीत पर मंधाना की नजर

स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने अब तक अपने सभी 5 लीग मैच जीते हैं और ये टीम अपने विजयीक्रम को जारी रखना चाहेगी।

16:52 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कैपिटल्स की टीम

शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, अलाना किंग, चिनेले हेनरी, प्रगति सिंह, एडडला स्रुजाना।

16:52 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी की टीम

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल, प्रथ्योषा कुमार, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, लिन्से स्मिथ।

16:51 (IST) 24 Jan 2026

RCBW vs DCW, WPL 2026 Today Match: आरसीबी बनाम डीसी मैच

विमेंस प्रीहहमियर लीग 2026 का 15वां मैच आरसीबी और डीसी यानी दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी तमाम अपडेट्स हम इस ब्लॉग में आपको देंगे साथ ही खेल और स्पोर्ट्स की अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।