RCB W vs UPW W LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। आरसीबी ने एकतरफा मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले खेलते हुए यूपी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
4,6,4,6,6,4…WPL का सबसे महंगा ओवर; 24 घंटे के अंदर दूसरी बार हुआ ऐसा, RCB की बैटर ने मचाई धूम
Women's Premier League, 2026
Royal Challengers Bengaluru
145/1 (12.1)
UP Warriorz
143/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 5 )
Royal Challengers Bengaluru beat UP Warriorz by 9 wickets
आरसीबी ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए और स्मृति मंधाना 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस जीत के साथ अंक तालिका में आरसीबी टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लर्क ने 2-2 विकेट लिए थे। वहीं एक विकेट लॉरेन बेल को मिला था।
WPL 2026: बिना दर्शकों के होंगे ये 3 मैच; MI और RCB के मुकाबले भी शामिल, क्या है वजह
इससे पहले यूपी के लिए दीप्ति शर्मा और डियांड्रा डॉटिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 50 रन पर यूपी के पांच विकेट गिरने के बाद से डटे रहते हुए स्कोर 143 तक पहुंचा दिया था। दीप्ति ने नाबाद 35 गेंद पर 45 और डियांड्रा ने नाबाद 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली थी। अब आरसीबी ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। यूपी की यह लगातार दूसरी हार है।
RCB W vs UPW W LIVE: ग्रेस हैरिस बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
आरसीबी की ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आरसीबी के लिए इस जीत को एकतरफा बना दिया। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी की 9 विकेट से शानदार जीत
आरसीबी ने 144 रन का लक्ष्य 12.1 ओवर में ही हासिल कर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यूपी वॉरियर्स ने 143 रन 5 विकेट खोकर बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए और स्मृति मंधाना 47 रन बनाकर नाबाद रहीं।
4,6,4,6,6,4…WPL का सबसे महंगा ओवर; 24 घंटे के अंदर दूसरी बार हुआ ऐसा, RCB की बैटर ने मचाई धूम
RCB W vs UPW W LIVE: ग्रेस हैरिस की शानदार पारी का अंत
ग्रेस हैरिस 40 गेंद पर 85 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुईं। वह आरसीबी की आसान जीत सुनिश्चित करके गईं। शिखा पांडे ने उनका विकेट लिया।
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी का स्कोर 8 ओवर में 100 पार
आरसीबी की ताबड़तोड़ शुरुआत देखने को मिली है। 8 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 104 रन हो गया है। ग्रेस हैरिस 28 गेंद पर 66 और कप्तान स्मृति मंधाना 21 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB W vs UPW W LIVE: ग्रेस हैरिस का 22 गेंद पर अर्धशतक
ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद पर ताबड़तोड़ पचासा पूरा कर लिया है। डियांड्रा डॉटिन के ओवर में उन्होंने लगातार चौके-छक्के लगाए और 32 रन ठोक दिए। आरसीबी को उन्होंने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। आरसीबी का स्कोर 6 ओवर में 78/0
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी का पचासा पूरा
ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए 5.1 ओवर में आरसीबी का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया है। एक भी विकेट अभी तक आरसीबी ने नहीं गंवाया। एक छोर पर कप्तान स्मृति मंधाना 19 रन पर खेल रही हैं।
RCB W vs UPW W LIVE: स्मृति मंधाना ने बदला गीयर
ग्रेस हैरिस के बाद स्मृति मंधाना ने भी गीयर बदला और तीन चौके लगाए। पहले क्रांति गौड़ पर दूसरे ओवर में पहला चौका लगाया। उसके बाद शिखा पांडे के ओवर की पहली दो गेंद को उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाया। आरसीबी की शुरुआत अभी तक अच्छी रही है। आरसीबी का स्कोर 24/0
RCB W vs UPW W LIVE: ग्रेस हैरिस ने चौके से खोला खाता
आरसीबी के लिए ओपनर ग्रेस हैरिस ने चौके से खोला खाता। उन्होंने दीप्ति शर्मा के ओवर की पहली और चौथी गेंद पर चौका लगाया। कप्तान स्मृति मंधाना के साथ हैरिस ने पारी की शुरुआत की। आरसीबी का स्कोर 9/0
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी को मिला 144 का लक्ष्य
दीप्ति शर्मा और डियांड्रा डॉटिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 50 रन पर यूपी के पांच विकेट गिरने के बाद से डटे रहते हुए स्कोर 143 तक पहुंचा दिया। उसके बाद इन दोनों ने विकेट ही नहीं गिरने दिया और 93 रन की नाबाद साझेदारी की। आरसीबी को अब 144 रन का लक्ष्य मिला है। दीप्ति ने नाबाद 35 गेंद पर 45 और डियांड्रा ने नाबाद 37 गेंद पर 40 रन की पारी खेली।
IND U19 vs ENG U19: आयुष की कप्तानी में हारा भारत; इंग्लैंड ने विश्व कप से पहले दी मात; वैभव भी रहे थे फ्लाप
RCB W vs UPW W LIVE: यूपी के 100 रन पूरे
16 ओवर में यूपी वॉरियर्स का स्कोर 100 तक पहुंच गया है। 50 रन पर पांच विकेट के बाद दीप्ति शर्मा और डियांड्रा डॉटिन ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली और टीम को संभाला है। दीप्ति 19 और डियांड्रा 25 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB W vs UPW W LIVE: दिप्ती-डियांड्रा धीरे-धीरे बढ़ा रहीं स्कोरबोर्ड
दीप्ति शर्मा और डियांड्रा डॉटिन धीरे-धीरे यूपी वॉरियर्स का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ा रही हैं। 50 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद अभी तक दोनों ने 26 रन की साझेदारी कर ली है। 14 ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर है 76/5
WPL 2026: फैंस के लिए निराशा, बिना दर्शकों के होंगे ये 3 मैच; MI और RCB के मुकाबले भी शामिल, क्या है वजह
RCB W vs UPW W LIVE: यूपी की आधी टीम आउट
नादिन डी क्लर्क ने अपने पहले ओवर की पहली दो गेंद पर ही यूपी को दो झटके दे दिए हैं। श्वेता सेहरावत गोल्डन डक का शिकार हुईं। इससे पहले उन्होंने किरण नवगिरे को आउट किया था। 50 रन पर यूपी वॉरियर्स की आधी टीम आउट हो गई है।
RCB W vs UPW W LIVE: डी क्लर्क ने आते ही झटका विकेट
नादिन डी क्लर्क ने आते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर आरसीबी को सफलता दिला दी। उन्होंने किरण नवगिरे को पवेलियन भेजा। यूपी वॉरियर्स की टीम अब मुश्किल में आ गई है। 50 रन पर टीम ने चार विकेट गंवा दिए।
RCB W vs UPW W LIVE: श्रेयंका का डबल धमाल, लिचफील्ड आउट
श्रेयंका पाटिल ने एक ही ओवर में डबल धमाल किया और मेग लैनिंग के बाद फीबी लिचफील्ड का बड़ा विकेट झटका। यूपी वॉरियर्स ने अब 50 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं।
RCB W vs UPW W LIVE: श्रेयंका ने किया लैनिंग को आउट
आखिरकार अब श्रेयंका पाटिल ने मेग लैनिंग को पवेलियन भेज दिया है। पिछले ओवर में लैनिंग बच गई थीं। इस बार राधा यादव ने कैच लेने में गलती नहीं की। यूपी वॉरियर्स का स्कोर 39/2
RCB W vs UPW W LIVE: श्रेयंका पाटिल का दुर्भाग्य
श्रेयंका पाटिल ने आरसीबी को दूसरी सफलता लगभग दिला ही दी थी और मेग लैनिंग का विकेट ले ही लिया था, लेकिन अरुंधति रेड्डी क्लीन कैच नहीं ले पाईं। पहले आउट दिया गया था लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बदला और लैनिंग बच गईं। यूपी का स्कोर 6 ओवर के बाद 36/1
RCB W vs UPW W LIVE: लॉरेन ने झटका हरलीन का विकेट
लॉरेन बेल ने आरसीबी को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में हरलीन देयोल को पवेलियन भेजा। हरलीन ने 14 गेंद पर 11 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स का स्कोर 21/1
RCB W vs UPW W LIVE: यूपी की धीमी बैटिंग, आरसीबी की कसी गेंदबाजी
आरसीबी की तरफ से लॉरेन बेल ने पहले दो ओवर में 7 और लिंसे स्मिथ ने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए। मेग लैनिंग और हरलीन देयोल ने यूपी के लिए अभी तक धीमी शुरुआत की है। 3 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 13/0
RCB W vs UPW W LIVE: लॉरेन बेल की कसी शुरुआत
पिछले मैच में अपने स्पेल की 24 में से 19 डॉट बॉल फेंकने वाली लॉरेन बेल ने यूपी के खिलाफ कसी शुरुआत की है। उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। यूपी के लिए हरलीन देयोल और कप्तान मेग लैनिंग क्रीज पर हैं।
RCB W vs UPW W LIVE: लैनिंग-हरलीन क्रीज पर
यूपी वॉरियर्स के लिए मेग लैनिंग और हरलीन देयोल क्रीज पर पारी की शुरुआत के लिए उतर चुकी हैं। आरसीबी के लिए पहला ओवर लेकर आई हैं लॉरेन बेल।
RCB W vs UPW W LIVE: यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), डिआंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन शिखा पांडे, क्रांति गौड़, आशा शोभना।
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हारिस, डी. हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, श्रेयंका पाटिल।
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी की प्लेइंग 11 में एक बदलाव
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में प्रेमा रावत की जगह ओपनर गौतमी नाइक को शामिल किया है। श्रेयांका पाटिल भी एक्शन में दिखेंगी।
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी ने जीता टॉस
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
RCB W vs UPW W LIVE: आमने-सामने का रिकॉर्ड
आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच अभी तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
U19 World Cup: वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर 3 रिकॉर्ड, शिखर धवन, डेवाल्ड ब्रेविस और सरफराज खान को छोड़ेंगे पीछे?
RCB W vs UPW W LIVE: कुछ ही देर में टॉस
अब से तकरीबन 16 मिनट बाद भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होगा। यूपी की कप्तान मेग लैनिंग और आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी।
