RCB W vs UPW W LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और यूपी वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

WPL 2026: बिना दर्शकों के होंगे ये 3 मैच; MI और RCB के मुकाबले भी शामिल, क्या है वजह

Women's Premier League, 2026

Royal Challengers Bengaluru 

vs

UP Warriorz  
77/5 (14.1)

BowlingORWKT
Shreyanka Patil *2.1222
Arundhati Reddy390
BattingRB
Deepti Sharma13 16
Deandra Dottin *11 19

Play In Progress ( Day – Match 5 )
Royal Challengers Bengaluru elected to field

वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम पहले मैच में गुजरात से करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी की टीम अभी अंकतालिका में अपना पहला मैच जीत कर 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं यूपी वॉरियर्स का खाता खुलना बाकी है और पहले मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), डिआंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन शिखा पांडे, क्रांति गौड़, आशा शोभना।

RCB W vs UPW W WPL 2026 Match Live Streaming

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हारिस, डी. हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, श्रेयंका पाटिल।

Live Updates
20:36 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: दिप्ती-डियांड्रा धीरे-धीरे बढ़ा रहीं स्कोरबोर्ड

दीप्ति शर्मा और डियांड्रा डॉटिन धीरे-धीरे यूपी वॉरियर्स का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ा रही हैं। 50 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद अभी तक दोनों ने 26 रन की साझेदारी कर ली है। 14 ओवर के बाद वॉरियर्स का स्कोर है 76/5

20:12 (IST) 12 Jan 2026

WPL 2026: फैंस के लिए निराशा, बिना दर्शकों के होंगे ये 3 मैच; MI और RCB के मुकाबले भी शामिल, क्या है वजह

WPL 2026 के कुछ मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। नवी मुंबई में निकाय चुनाव के कारण यह फैसला हो सकता है और फैंस के हाथ निराशा लग सकती है। इसमें एक-एक मुकाबले आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के शामिल हैं। ...यहां पढ़ें
20:11 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: यूपी की आधी टीम आउट

नादिन डी क्लर्क ने अपने पहले ओवर की पहली दो गेंद पर ही यूपी को दो झटके दे दिए हैं। श्वेता सेहरावत गोल्डन डक का शिकार हुईं। इससे पहले उन्होंने किरण नवगिरे को आउट किया था। 50 रन पर यूपी वॉरियर्स की आधी टीम आउट हो गई है।

20:06 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: डी क्लर्क ने आते ही झटका विकेट

नादिन डी क्लर्क ने आते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर आरसीबी को सफलता दिला दी। उन्होंने किरण नवगिरे को पवेलियन भेजा। यूपी वॉरियर्स की टीम अब मुश्किल में आ गई है। 50 रन पर टीम ने चार विकेट गंवा दिए।

20:05 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: श्रेयंका का डबल धमाल, लिचफील्ड आउट

श्रेयंका पाटिल ने एक ही ओवर में डबल धमाल किया और मेग लैनिंग के बाद फीबी लिचफील्ड का बड़ा विकेट झटका। यूपी वॉरियर्स ने अब 50 रन के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं।

20:01 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: श्रेयंका ने किया लैनिंग को आउट

आखिरकार अब श्रेयंका पाटिल ने मेग लैनिंग को पवेलियन भेज दिया है। पिछले ओवर में लैनिंग बच गई थीं। इस बार राधा यादव ने कैच लेने में गलती नहीं की। यूपी वॉरियर्स का स्कोर 39/2

19:55 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: श्रेयंका पाटिल का दुर्भाग्य

श्रेयंका पाटिल ने आरसीबी को दूसरी सफलता लगभग दिला ही दी थी और मेग लैनिंग का विकेट ले ही लिया था, लेकिन अरुंधति रेड्डी क्लीन कैच नहीं ले पाईं। पहले आउट दिया गया था लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बदला और लैनिंग बच गईं। यूपी का स्कोर 6 ओवर के बाद 36/1

19:47 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: लॉरेन ने झटका हरलीन का विकेट

लॉरेन बेल ने आरसीबी को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में हरलीन देयोल को पवेलियन भेजा। हरलीन ने 14 गेंद पर 11 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स का स्कोर 21/1

19:42 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: यूपी की धीमी बैटिंग, आरसीबी की कसी गेंदबाजी

आरसीबी की तरफ से लॉरेन बेल ने पहले दो ओवर में 7 और लिंसे स्मिथ ने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए। मेग लैनिंग और हरलीन देयोल ने यूपी के लिए अभी तक धीमी शुरुआत की है। 3 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 13/0

19:35 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: लॉरेन बेल की कसी शुरुआत

पिछले मैच में अपने स्पेल की 24 में से 19 डॉट बॉल फेंकने वाली लॉरेन बेल ने यूपी के खिलाफ कसी शुरुआत की है। उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। यूपी के लिए हरलीन देयोल और कप्तान मेग लैनिंग क्रीज पर हैं।

19:31 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: लैनिंग-हरलीन क्रीज पर

यूपी वॉरियर्स के लिए मेग लैनिंग और हरलीन देयोल क्रीज पर पारी की शुरुआत के लिए उतर चुकी हैं। आरसीबी के लिए पहला ओवर लेकर आई हैं लॉरेन बेल।

19:12 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), डिआंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन शिखा पांडे, क्रांति गौड़, आशा शोभना।

19:12 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हारिस, डी. हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, श्रेयंका पाटिल।

19:05 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी की प्लेइंग 11 में एक बदलाव

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में प्रेमा रावत की जगह ओपनर गौतमी नाइक को शामिल किया है। श्रेयांका पाटिल भी एक्शन में दिखेंगी।

19:03 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी ने जीता टॉस

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

19:00 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: आमने-सामने का रिकॉर्ड

आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच अभी तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

18:52 (IST) 12 Jan 2026

U19 World Cup: वैभव सूर्यवंशी के निशाने पर 3 रिकॉर्ड, शिखर धवन, डेवाल्ड ब्रेविस और सरफराज खान को छोड़ेंगे पीछे?

अंडर 19 विश्व कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से होने जा रही है। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें होंगी। वह इस टूर्नामेंट में तीन बड़े रिकॉर्ड बनाते हुए तीन बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। ...अधिक जानकारी
18:43 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: कुछ ही देर में टॉस

अब से तकरीबन 16 मिनट बाद भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होगा। यूपी की कप्तान मेग लैनिंग और आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी।

18:41 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: स्मृति मंधाना कर रहीं शैडो प्रैक्टिस

स्मृति मंधाना दूसरे मैच में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। वह मैच से पहले मैदान पर लगातार शैडो प्रैक्टिस करती नजर आईं। पहले मैच में उनके बल्ले से 18 रन निकले थे।

18:21 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: दीप्ति शर्मा की खराब गेंदबाजी...

दीप्ति शर्मा का अभी यूपी वॉरियर्स के लिए शानदार प्रदर्शन आना बाकी है। पिछले मैच में उन्होंने खराब गेंदबाजी की थी और तीन ओवर में 32 रन खर्च करते हुए एक भी विकेट नहीं ले पाई थीं। अब पूर्व चैंपियन आरसीबी के खिलाफ उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

18:17 (IST) 12 Jan 2026

रिंकू सिंह की मेहनत बर्बाद, लगातार 7 जीत के बाद क्वार्टरफाइनल में हारी UP; सौराष्ट्र को VJD ने सेमीफाइनल में पहुंचाया

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लगातार सात जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में एंट्री करने वाली रिंकू सिंह की टीम उत्तर प्रदेश का सफर खत्म हो गया है। अंतिम 8 के नॉक आउट मुकाबले में यूपी को सौराष्ट्र के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। रिंकू सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में 8 पारी खेलते हुए 421 रन बनाए। ...अधिक जानकारी
17:42 (IST) 12 Jan 2026

WPL 2026 Points Table: दिल्ली-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका, MI नंबर 1 से फिसली; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार मिली है। वहीं गुजरात जायंट्स ने लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। सोफी डिवाइन का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की टॉप 5 लिस्ट में जलवा है। ...और पढ़ें
17:41 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी। इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। यह मुकाबला नवी मुंबई (डी वाई पाटिल स्टेडियम) में खेला जाएगा।

17:39 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: स्मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें

स्मृति मंधाना पहले मैच में 18 रन बना पाई थीं। अच्छी शुरुआत के बाद वह अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा पाई थीं। अब दूसरे मैच में आरसीबी की कप्तान की बल्लेबाजी पर भी नजरें होंगी।

17:39 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी

आरसीबी ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर शुरुआत की थी। अब टीम की नजरें होंगी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर। पहले मैच की स्टार रही थीं अफ्रीका ऑलराउंड नादिन डी क्लर्क।

17:38 (IST) 12 Jan 2026

RCB W vs UPW W LIVE: यूपी वॉरियर्स को पहली जीत का इंतजार

यूपी वॉरियर्स की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में यूपी को गुजरात जायंट्स ने 10 रन से मात दी थी। अब मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी।

17:36 (IST) 12 Jan 2026

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको विमेंस प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले (आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स) से जुड़ी सभी लाइव स्कोर अपडेट्स मिलेंगी। वहीं इस दौरान खेल जगत की अन्य खबरें भी आपको इस ब्लॉग के जरिए मिलेंगी।