इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मैच में गुरुवार 24 अप्रैल की रात बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) जोश हेजलवुड (33 रन देकर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देने में सफल रही।

CSK vs SRH MA Chidambaram Stadium Pitch Report Chennai Weather Report In Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में घरेलू मैदान पर यह पहली जीत है। आरसीबी अब 12 अंक लेकर आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार पांचवीं हार थी। इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडिक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।

’78 साल में एक मिलीमीटर जमीन तुम नहीं ले पाए’, आतंकी हमले से भड़के गावस्कर ने पाकिस्तान को लताड़ा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना पाई। उसके लिए यशस्वी जायसवाल (49 रन), रियान पराग (22 रन), नितीश राणा (28 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16 रन) और ध्रुव जुरेल ने (34 गेंद, 47) आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई की, लेकिन जोश हेजलवुड ने 17वें और 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की मैच में वापसी कराई।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Royal Challengers Bengaluru 
205/5 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
194/9 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 42 )
Royal Challengers Bengaluru beat Rajasthan Royals by 11 runs

शुभम दुबे और ध्रुव जुरेल ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार पर 22 रन जुटाये, जिससे राजस्थान को जीत के लिए दो ओवर में केवल 18 रन चाहिए थे। लेकिन 19वें ओवर में हेजलवुड ने महज 1 रन देकर 2 विकेट झटके जिसमें जुरेल (47 रन) का विकेट भी शामिल था। इससे आरसीबी की जीत सुनिश्चित हुई। जुरेल रिव्यू के बाद आउट हुए और फिर हेजलवुड ने अगली गेंद पर जोफ्रा आर्चर का विकेट झटका। यश दयाल ने अंतिम ओवर में शुभम दुबे (12 रन) और वानिंदु हसारंगा (01) को आउट किया।

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में भले ही दो विकेट गंवा दिये थे, लेकिन उसने 6 ओवर में 72 रन बना लिए थे जबकि आरसीबी का पावरप्ले में स्कोर बिना विकेट गंवाए 59 रन था। नौ ओवर में जहां आरसीबी का स्कोर 72 रन था तो वहीं राजस्थान की टीम दो विकेट पर 110 रन बना लिए थे और जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन हेजलवुड ने रियान पराग की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इससे पहले विराट कोहली ने फिल सॉल्ट (26 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 61 रन की भागीदारी भी निभाई। टिम डेविड ने अंत में 23 रन और जितेश शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 200 रन तक पहुंचाया। कोहली ने 42 गेंद की पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े, जबकि पडिक्कल ने 27 गेंद खेलते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाये। इस सत्र में घरेलू सरजमीं पर चौथा टॉस गंवाने के बाद आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की जिसमें जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में 11 रन जुटाये।

चोटिल संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स की अगुआई कर रहे रियान पराग ने दूसरे ओवर में फजलहक फारुकी की गेंद पर फिल सॉल्ट (23 गेंद) का कैच छोड़ दिया। विकेट लेने के प्रयास में मीडिय पेसर तुषार देशपांडे को गेंदबाजी के लिए लगाया गया जिनका स्वागत सॉल्ट ने दो चौकों से किया। कोहली ने भी देशपांडे की गेंद पर चौका लगाया, जिससे आरसीबी ने 5वें ओवर में 50 रन का स्कोर पार किया।

विराट कोहली ने संदीप पर एक खूबसूरत चौका लगाकर पावरप्ले में आरसीबी को 59 रन तक पहुंचाया। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने राजस्थान की टीम को पहला विकेट सॉल्ट के रूप में दिलाया जो ऑन साइड पर गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर डीप मिडविकेट पर कैच हो गए। कोहली ने 12वें ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार दो चौके जड़कर आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक जड़ा, जो 32 गेंद में 8 चौके की मदद से बना। यह इस सत्र का उनका पांचवां और घरेलू मैदान पर पहला अर्धशतक है।

कोहली और पडिक्कल ने मिलकर 15वें ओवर में देशपांडे पर 3 छक्के से टीम के खाते में 22 रन का इजाफा किया, जिससे टीम का स्कोर 1 विकेट पर 156 रन हो गया। दूसरे छोर पर पडिक्कल ने देशपांडे द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के जड़कर 50 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने धीमी लेग कटर पर कोहली का विकेट झटका। पडिक्कल भी संदीप शर्मा की गेंद पर मिडऑफ पर नितीश राणा को कैच देकर आउट हुए। यह आसान कैच था, लेकिन वह गेंद को देख नहीं पाये। उन्होंने छठे प्रयास में यह कैच लपका।

पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 मैच में 6 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में चौथे से अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बेंगलुरु के अब कुल 12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 9 मैच में सिर्फ 2 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर बरकरार है।

Live Updates
19:52 (IST) 24 Apr 2025
चौथे ओवर में RCB का 37 रन

चार ओवर के बाद बेंगलुरु ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 16 रन और सॉल्ट 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:46 (IST) 24 Apr 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals LIVE Score: तीन ओवर बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 28/0

तीन ओवर बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिना किसी नुकसान के 28 रनों पर खेल रही है। क्रीज पर विराट कोहली और फिल सॉल्ट हैं। जोफ्रा आर्चर दो ओवर में 21 रन दिए हैं।

19:37 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR LIVE Score: पहले ओवर में विराट कोहली ने खोला खाता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। विराट कोहली चार रन और फिल सॉल्ट एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:30 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली पारी का किया शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली पारी का आगाज कर दिया है। बैटिंग करने फिल सॉल्ट और विराट कोहली आए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से बॉलिंग करने जोफ्रा आर्चर आए हैं।

19:12 (IST) 24 Apr 2025
Royal Challengers Bengaluru Playing XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

19:10 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR Live Score: Rajasthan Royals Playing XI

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़

19:05 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 Live Score: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। कप्तान रियान पराग ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।

18:54 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 RCB vs RR Live Cricket Score: घरेलू मैदान पर आरसीबी का खराब प्रदर्शन

आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

आरसीबी ने देश के अन्य स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण उसको नुकसान हो रहा है।

18:47 (IST) 24 Apr 2025
आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव क्रिकेट स्कोर: IPL 2025, RCB vs RR Dream11 Team Playing 11 Number 2

आईपीएल 2025, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2

कप्तान: फिल साल्ट।

उप कप्तान: रियान पराग।

विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, फिल साल्ट।

बल्लेबाज: रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, विराट कोहली।

ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या, वानिंदु हसरंगा।

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड।

18:44 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025, RCB vs RR Dream11 Team Playing 11 Number 1

आईपीएल 2025, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1

कप्तान: यशस्वी जायसवाल।

उप कप्तान: विराट कोहली।

विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, फिल साल्ट।

बल्लेबाज: शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड।

ऑलराउंडर: रियान पराग।

गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड।

18:41 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 RCB vs RR Live Cricket Score: राजस्थान रॉयल्स की संभावित XII इम्पैक्ट प्लेयर समेत

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना/क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

18:33 (IST) 24 Apr 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XII इम्पैक्ट प्लेयर समेत

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

18:23 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 RCB vs RR Live Cricket Score: RCB का रिकॉर्ड

RCB ने RR के खिलाफ पिछले 4 मैच (सभी शाम वाले) में हार का सामना किया है। दिलचस्प है कि वह पिछले 5 दिन वाले मैच (डबल हेडर वाले मैच) में विजयी रही है।

18:21 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 Points Table में क्या है दोनों टीमों की स्थिति?

RCB (आरसीबी) पिछले 5 में से 3 मैच में जीत और दो हार और 10 अंकों के साथ IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में 4 नंबर पर है। दूसरी ओर, RR (आरआर) को हाल ही में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। उसने अपने लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं। उसके केवल 4 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

18:02 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 RCB vs RR Live Score: Head 2 Head में क्या है दोनों की स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। इनमें दोनों टीमों को लगभग बराबर सफलताएं मिली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 में जीत हासिल की है। आरसीबी ने एक सप्ताह पहले जयपुर में वापसी करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

17:59 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR Match LIVE Score: Bengaluru Weather Forecast

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ठंडी रहने की उम्मीद है। हवाएं चलने से मौसम खुशगवार रहेगा। सुबह/दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में यह 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बारिश की बहुत कम संभावना है।

17:47 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR: M Chinnaswamy Stadium Pitch Report

बेंगलुरु में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अब खेल के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। हालांकि, पिच पर बल्लेबाजों से अभी अभ्यास और कंडीशनिंग की आवश्यकता है। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना ​​है कि खेल के लिए पिच उच्च स्कोर बनाने में सहायक हो सकती है।

17:38 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR live score: ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग

रॉयल चैलेंजर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।

17:34 (IST) 24 Apr 2025
IPL 2025 Live Score: टीवी पर LIVE टेलीकास्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।

Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals LIVE

17:29 (IST) 24 Apr 2025
RCB vs RR IPL LIVE Score

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR) आज अपने घर यानी बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

17:22 (IST) 24 Apr 2025
नमस्कार

नमस्कार जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। आज हम आपके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच के मुकाबले का लाइव अपडेट लेकर आए हैं। यहां हम आपको मैच के लाइव स्कोर के साथ-साथ पल-पल की अपडेट भी देंगे।