आईपीएल का यह सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ खास नहीं रहा है। लगातार हार के बाद टीम को चंद जीत ही हासिल हुई है। टीम 12 मैच में से आठ मैच पहले ही हार चुकी है। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने आरसीबी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चुनौती पेश करेगी। यह आईपीएल का 49वां मैच हो रहा है। इसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।
अपने घर में बैंगलोर की टीम अपने अंक सुधारना चाहेगी। जबकि राजस्थान की टीम चाहेगी कि जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहे। राजस्थान को इंग्लैंड के जोस बटलर, जोफरा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है। 12 मैचों में पांच जीत और सात मैचों में मिली हार के साथ राजस्थान के 10 अंक हैं। और राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें स्थान पर है।
ये है संभावित प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (डब्ल्यू), स्टीवन स्मिथ (सी), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस।
इस बेहद अहम मुकाबले में राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर भी निगाहें रहेंगी। देखना होगा कि आखिर वो किस अंदाज में आज बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन उन्होंने एक कमाल का शतक भी जड़ा है।
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव और नवदीप सैनी की गेंदबाजी पर नजर रहेगी, पिछले मुकाबले में इन गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में ये दोनों गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस मैच में राजस्थान के लिए एक मुश्किल चुनौती बन सकते हैं। देखना होगा कि आखिर स्टीव स्मिथ इस मैच में डिविलियर्स के लिए किस अंदाज में प्लानिंग करते हैं।
बेगलुरू के मैदान पर युजवेंद्र चहल कमाल का प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि आज के मुकाबले में वो कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना काफी अहम है।
राजस्थान के पिछले मैच की अगर बात करें तो तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी की थी और विकेट झटकने के साथ-साथ फील्डिंग से भी अपना लोहा मनवाया था। ऐसे में आज उनसे भी एक आतिशी शुरुआत की उम्मीद होगी।
राजस्थान की बात करें तो पिछले कुछ मुकाबलों से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला तेजी से बोल रहा है। ऐसे में आज के इस बेहद अहम मुकाबले में भी रहाणे कमाल की पारी खेल सकते हैं।
राजस्थान के गेंदबाजी की बात करें तो श्रेयस गोपाल इन दिनों कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में देखना होगा कि आज वो फिर से आरसीबी के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।
आईपीएल में राजस्थान एकलौती ऐसी टीम हैं जिसके खिलाफ विराट कोहली का औसत 25 से कम (21.38) है। इनता ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी राजस्थान के खिलाफ 120 से कम (101.48) है।
जोस बटलर ने आठ पारियोंं में 311 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन उनके इंग्लैंड लौट जाने से राजस्थान की टीम पर असर पड़ेगा।
राजस्थान के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का आईपील के इस सीजन का यह आखिरी मैच होगा। इस मैच के बाद वह विश्वकप के तैयारियों के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर दर्शकों की निगाहें रहेगी। इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ल अगर बोला तो राजस्थान के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
इस सीजन में राजस्थान का बैंगलोर से यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया था।
आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है जबकि राजस्थान जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रखना चाहती है।12 मैच खेलने के बाद राजस्थान के 10 अंक हैं। अंकतालिका में आरसीबी आठवें स्थान पर है जबकि राजस्थान सातवें पर ।
आरसीबी और राजस्थान के बीच अबतक आईपीएळ में 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 में आरसीबी और 10 में राजस्थान को जीत मिली है। और दोनों के बीच दो मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है।