आईपीएल का यह सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए  कुछ खास नहीं रहा है। लगातार हार के बाद टीम को चंद जीत ही हासिल हुई है। टीम 12 मैच में से आठ मैच पहले ही हार चुकी है। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने आरसीबी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम  में चुनौती पेश करेगी। यह आईपीएल का 49वां मैच हो रहा है। इसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।

अपने घर में बैंगलोर की टीम  अपने अंक सुधारना चाहेगी। जबकि राजस्थान की टीम चाहेगी कि जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहे। राजस्थान को इंग्लैंड के जोस बटलर, जोफरा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है।  12 मैचों में पांच जीत और सात मैचों में मिली हार के साथ राजस्थान के 10 अंक हैं। और राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें स्थान पर है।

ये है संभावित प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (डब्ल्यू), स्टीवन स्मिथ (सी), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस।

 

Live Blog

19:17 (IST)30 Apr 2019
संजू सैमसन पर रहेगी नजर

इस बेहद अहम मुकाबले में राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर भी निगाहें रहेंगी। देखना होगा कि आखिर वो किस अंदाज में आज बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन उन्होंने एक कमाल का शतक भी जड़ा है। 

18:55 (IST)30 Apr 2019
उमेश यादव और नवदीप सैनी पर रहेगी निगाहें

आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव और नवदीप सैनी की गेंदबाजी पर नजर रहेगी, पिछले मुकाबले में इन गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में देखना होगा कि आज के मैच में ये दोनों गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। 

18:27 (IST)30 Apr 2019
डिविलियर्स बन सकते हैं चुनौती

आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस मैच में राजस्थान के लिए एक मुश्किल चुनौती बन सकते हैं। देखना होगा कि आखिर स्टीव स्मिथ इस मैच में डिविलियर्स के  लिए किस अंदाज में प्लानिंग करते हैं।

18:03 (IST)30 Apr 2019
चहल कर सकते हैं पहल

बेगलुरू के मैदान पर युजवेंद्र चहल कमाल का प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि आज के मुकाबले में वो कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना काफी अहम है।

17:41 (IST)30 Apr 2019
जयदेव उनादकट थे मैन ऑफ द मैच

राजस्थान के पिछले मैच की अगर बात करें तो तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी की थी और विकेट झटकने के साथ-साथ फील्डिंग से भी अपना लोहा मनवाया था। ऐसे में आज उनसे भी एक आतिशी शुरुआत की उम्मीद होगी।

16:50 (IST)30 Apr 2019
अजिंक्य रहाणे पर रहेगी नजर

राजस्थान की बात करें तो पिछले कुछ मुकाबलों से सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला तेजी से बोल रहा है। ऐसे में आज के इस बेहद अहम मुकाबले में भी रहाणे कमाल की पारी खेल सकते हैं। 

15:55 (IST)30 Apr 2019
श्रेयस गोपाल मचा सकते हैं धमाल

राजस्थान के गेंदबाजी की बात करें तो श्रेयस गोपाल इन दिनों कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में देखना होगा कि आज वो फिर से आरसीबी के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। 

15:18 (IST)30 Apr 2019
राजस्थान के खिलाफ कम है विराट का औसत

आईपीएल में राजस्थान एकलौती ऐसी टीम हैं  जिसके खिलाफ विराट कोहली का औसत 25 से कम (21.38) है।  इनता ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी राजस्थान के खिलाफ  120  से कम  (101.48) है।

14:49 (IST)30 Apr 2019
जोस बटलर की खलेगी कमी:

जोस बटलर   ने आठ पारियोंं में 311  रन बनाए हैं  जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन उनके इंग्लैंड लौट जाने से राजस्थान की टीम पर असर पड़ेगा।

14:17 (IST)30 Apr 2019
स्मिथ का आखिरी मैच:

राजस्थान के कप्तान  और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का आईपील  के इस  सीजन का यह आखिरी मैच होगा। इस मैच के बाद वह विश्वकप के तैयारियों के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे।

13:51 (IST)30 Apr 2019
कोहली और डिविलियर्स पर रहेगी निगाहें

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स   पर दर्शकों की निगाहें रहेगी। इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ल अगर बोला तो  राजस्थान के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

13:20 (IST)30 Apr 2019
इस सीजन में राजस्थान दे चुका है मात

इस सीजन में राजस्थान का बैंगलोर से यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 7 विकेट से  हरा दिया था।

12:50 (IST)30 Apr 2019
राजस्थान सातवें स्थान पर :

आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है जबकि राजस्थान जीत  के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रखना चाहती है।12 मैच खेलने के बाद राजस्थान के 10 अंक हैं। अंकतालिका में आरसीबी आठवें स्थान पर है जबकि राजस्थान सातवें पर ।

12:34 (IST)30 Apr 2019
20 बार हो चुका है आमना-सामना

आरसीबी और राजस्थान के बीच अबतक आईपीएळ में  20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 में आरसीबी और 10 में राजस्थान को जीत मिली है। और दोनों के बीच दो मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है।