आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्राइम फॉर्म लगातार जारी है और इस सीजन के 58वें लीग मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलते हुए 92 रन बनाए और अपने शतक से चूक गए। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान इस सीजन में 600 रन भी पूरे कर लिए।

कोहली इस सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही इस सीजन में 600 रन पूरे करते ही उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं केएल राहुल के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इस मैच में कोहली के अलावा आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और इन दोनों की पारी के दम पर इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान इस सीजन में 600 रन पूरे कर लिए और आईपीएल के एक सीजन में ये चौथा मौका रहा जब उन्होंने 600 या उससे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने चौथी बार एक पारी में 600 या उससे ज्यादा रन बनाकर क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने तीन सीजन में ऐसा किया था तो वहीं केएल राहुल की बराबरी कर ली जिन्होंने 4 सीजन में ऐसा किया है।

एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक बार 600+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 4
केएल राहुल- 4
क्रिस गेल/डेविड वॉर्नर- 3
फॉफ डुप्लेसिस- 2

कोहली ने टी20 में पूरे किए 400 छक्के

विराट कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से 92 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए। कोहली टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद हैं। अब इस प्रारूप में उनके कुल 401 छक्के हो गए हैं।

टी-20 में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक छक्के

506 – रोहित शर्मा
401 – विराट कोहली
334 – एमएस धोनी
325 – सुरेश रैना
312- सूर्यकुमार यादव
308 – केएल राहुल
297 – संजू सैमसन