RCB vs KXIP:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में आरसीबी अपना जीत का रथ जारी रखना चाहेगा। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।

आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो यहां से सभी मैच उन्हें जीतने होंगे। आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत मिली है और उस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी कायम है।

दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अश्विन अगर यहां से एक मैच और हारते हैं तो उनकी टीम के लिए प्लेऑफ की डगर थोड़ी मुश्किल हो जाएगी।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन (c), हार्डस विलोजेन, मुरुगन अश्विन, अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी