रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसका बड़ा श्रेय टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जाता है। डुप्लेसिस ने सिर्फ एक कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम के लिए भूमिका निभाई । डुप्लेसिस आईपीएल के कारण ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के बावजूद अब भी लोकप्रिय हैं। वह अब भी देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 105 करोड़ रुपए है। फाफ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उनके पास साउथ अफ्रीका क्रिकेट का कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। इसके बावजूद वह टी20 लीग्स और एंडोर्समेंट्स से काफी पैसा कमाते हैं।
कई टी20 लीग्स में खेलते हैं फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान को एक सीजन के लिए सात करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा एसए20 में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। इसके लिए उन्हें लगभग तीन करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।
ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स से भी होती है कमाई
फाफ डु प्लेसिस रिटायरमेंट के बावजूद साउथ अफ्रीका के बड़े क्रिकेटर हैं। वह कई ब्रांड्स के एंडोर्स करते हैं। वह इनिसगिया स्पोर्ट्स को एंडोर्स करते हैं जो कि उनकी किट और बैट स्पॉन्सर भी है। इसके अलावा डुप्लेलिस सरीन स्पोर्ट्स, एसबीटॉप और हाउजैट जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं।
प्रेटोरिया में है आलीशान घर और फार्म हाउस
फाफ डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के प्रेटोरिया में एक शानदार घर खरीदा है। इस घर की कीमत 27 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फाफ ने प्रेटोरिया में ही एक फार्म हाउस भी लिया हुआ है। स्टार खिलाड़ी ने नामीबिया में भी कुछ प्रोपर्टी खरीदी हुई है।
गराज में मौजूद हैं कई लग्जरी गाड़ियां
फाफ डु प्लेसिस की गराज में भी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। वह बीएमडब्ल्यू आर16, ऑडी टीटी और 87 लाख रुपए की रेंज रोवर वेलार गाड़ियों के मालिक हैं। इन गाड़ियों की कीमत लगभग 1.70 करोड़ रुपए हैं। वहीं इस खिलाड़ी के पास 12.8 लाख रुपए की ट्रिंफ बोनाविल स्पीडस्टार मोटरसाइकिल भी है।
