ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मॉर्श का विकेट लेते ही जडेजा ने टेस्ट करियर में अपने 189 विकेट पूरे किए। लेफ्ट हैंड गेंदबाजों की बात करें तो जडेजा टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय स्पिनर एरापल्ली प्रसन्ना को पछाड़ दिया है। प्रसन्ना ने 49 मैचों के दौरान 189 विकेट झटके थे, वहीं जडेजा 40 मैचों के दौरान ही इससे आगे निकल गए हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा के बाद मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क का नाम शामिल है। जॉनसन अपने टेस्ट करियर के दौरान अब तक 175 विकेट ले चुके हैं, वहीं 170 विकेट के साथ स्टार्क इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि भारत द्वारा दिए गए 399 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने टी तक अपने पांच विकेट 138 रनों पर ही खो दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 261 रनों की दरकार है जबकि भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के लिए पांच विकेट चाहिए। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर दिया था। इस लिहाज से भारत दूसरी पारी में 292 रनों की बढ़त के साथ उतरा था। चौथे दिन के पहले सत्र में ही भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर मेजबान टीम को विशाल लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। छह के कुल स्कोर पर ही उसने एरॉन फिंच (3) का विकेट खो दिया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। मार्कस हैरिस (13) रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर शॉर्ट लेग पर मयंक अग्रवाल के हाथों लपके गए। पहले सत्र का अंत आस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 44 रनों के साथ किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श भी टीम को निराश कर आउट हो गए।