IND vs RSA, 1st Test, South Africa tour of India, 2019: बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट सबसे तेजी से लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ। जडेजा ने डीन एल्गर (160) को पहली पारी के दौरान आउट करके 200वां विकेट लिया। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित की थी। जडेजा ने 44 टेस्ट में यह कमाल किया जबकि आर अश्विन 37 मैचों में 200 विकेट वाले क्लब में शामिल हो गए थे। जडेजा ने बाएं हाथ के गेंदबाजों में रंगना हेराथ, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 46 और अनिल कुंबले ने 47 मैचों में 200 विकेट लिये थे। जडेजा टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले दसवें भारतीय गेंदबाज हैं।

डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करके साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अच्छी वापसी दिलाई। एल्गर ने 160 रन की लाजवाब पारी खेली और वह 2010 के बाद भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने, जबकि डि कॉक (111) ने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी करके सैकड़ा जड़ा। इन दोनों की शतकीय पारियों से साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 385 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका अभी भारत से 117 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। भारतीय पारी का आकर्षण मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) की सलामी जोड़ी के बड़े शतक रहे। भारत को पहले दो सत्र में केवल दो सफलताएं मिलीं लेकिन तीसरे सत्र में वह एल्गर और डि कॉक दोनों को आउट करने में सफल रहा। रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 128 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। (भाषा इनपुट के साथ)