विश्व के नंबर 1 ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर यूजर्स से अपील की है कि वह उनकी पत्नी प्रीति को न टैग किया करें। ट्रोल यूजर्स पर चुटकी लेते हुए अश्विन ने कहा कि वह उनकी पत्नी को ‘मजेदार ट्वीट्स’ के जरिए परेशान न करें। उन्होंने रविवार (25 दिसंबर) को ट्वीट किया, ”एक छोटी सी रिक्वेस्ट है, प्लीज मेरे पत्नी को अपने सारे मजेदार ट्वीट्स में टैग न करें। उसके पास देखने को बेहतर चीजें हैं हालांकि मैं उनसे परे हूं।” उनके इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा, ”गुगली” जिसपर अश्विन ने जवाब दिया, ”बस शुरुआत कर रहा हूं।” अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 28 विकेट्स झटके थे। 4-0 से सीरीज जीतने के बाद अश्विन को आईसीसी का क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था। तब अवार्ड की थैंक्यू स्पीच में भारत की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान का नाम नहीं लिया। जिस पर धोनी के फैंस ने सोशल मीडिया पर अश्विन को ट्रोल किया था।
अश्विन ने अपनी थैंक्यू स्पीच में विराट कोहली की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, ”मैं इस अवार्ड को मेरे परिवार को समर्पित करना चाहूंगा। मैं आईसीसी और मेरे टीम साथियों को शुक्रिया कहता हूं। हमारी सफलता के लिए मैं सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद कहता हूं। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से हमने शानदार बदलाव किया है। एक युवा कप्तान ने जिम्मा लिया और हम सही पटरी पर आ गए। अब हमारे पास लड़कों का पूरा दल है।”
One small request, please do not tag my wife in all your funny tweets.She has better things to look after, although I am ?over it.
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) December 25, 2016
just getting started?
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) December 25, 2016
इसके बाद ट्वीट में भी अश्विन ने अपनी पत्नी प्रीति नारायणन, बीसीसीआर्इ के कंडिशनिंग कोच बासु, कोच अनिल कुम्बले और कप्तान विराट कोहली का शुक्रिया जताया। धोनी के फैंस को यह बात पसंद नहीं आई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाला।
अश्विन ने 2016 में असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। राहुल द्रविड़ 2004 में ‘आईसीसी टेस्ट प्लेयर आॅफ द ईयर’ और ‘आईसीसी क्रिकेटर आॅफ द ईयर’ दोनों बने थे।
आर अश्विन ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से चैट भी की थी। इस दौरान प्रशंकों ने अश्विन से कई सवाल पूछे। अश्विन ने जवाब देते हुए अपने अब तक के सबसे बेशकीमती विकेट, ड्रेसिंग रूम में शरारत में साथ देने वाले साथी खिलाड़ियों और अपनी यादगार सीरीज के बारे में भी बताया।
