राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन को उनकी फिरकी के जादू के लिए जानते हैं। सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि अश्विन को उनके दिमाग के लिए भी जाना जाता है। 100 टेस्ट मैच खेल चुके अश्विन 100 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने सालों से अपनी मेहनत के दम पर यह संपत्ति कमाई है। अश्विन के कमाई के कई जरिए हैं जिसमें एड्स से होने वाली कमाई भी शामिल है। करोड़ों के मालिक होने के बावजूद अश्विन हमेशा ही सादगी में नजर आते हैं।
अश्विन की नेटवर्थ है 100 करोड़ से ज्यादा
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन की कुल नेटवर्थ 15 मिलियन रुपए हैं यानी लगभग 120 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी साल की कमाई 10 करोड़ रुपए से अधिक है। अश्विन की कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट और एड्स से आता है।
क्रिकेट से होती है बंपर कमाई
अश्विन के पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। वह ए ग्रेड का हिस्सा हैं। उन्हें इस करार के लिए सालाना पांच करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं हर अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तय मानक के मुताबिक फीस भी दी जाती है। अश्विन साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा है। उन्हें पहले सीजन के लिए 12 लाख रुपए मिले थे। हालांकि साल 2022 से उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के लिए हर सीजन में पांच करोड़ रुपए दिए जात हैं। उन्होंने आईपीएल से कुल मिलाकर 82 करोड़ रुपए कमाए हैं।
नौ करोड़ के घर में रहता है अश्विन का परिवार
अश्विन ने अपने शहर चेन्नई में परिवार के लिए शानदार घर बनाया है। इस घर की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए बताई जाती है। उनकी पत्नी दोनों बेटियां इसी घर में रहती हैं। इस घर के अलावा भी अश्विन ने काफी प्रोपर्टी में निवेश किया है। इसकी कुल कीमत 26 करोड़ रुपए हैं। गाड़ियों की बात करें तो अश्विन के पास रोल्स रॉयस के अलावा ऑडी Q7 भी है।
कई ब्रांड्स का चेहरा हैं अश्विन
अश्विन कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं और उससे भी करोड़ों की कमाई करते हैं। वह Myntra, Bombay Shaving Company, Manna Foods, Aristocrat bags को एंडोर्स करते हैं। वहीं Oppo, Moov, Specsmakers, Ramraj और Linen Shirts के लिए भी एड्स कर चुके हैं।