मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म ‘अजहर’ में रवि शात्री को लड़कियों से घिरे रहने वाले शख्‍स के तौर पर दिखाया गया है। शास्‍त्री ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। फिल्‍म में गौतम गुलाटी ने रवि शास्‍त्री का किरदार निभाया है, जो ऑन स्‍क्रीन पत्‍नी को धोखा देते दिखार्द देते हैं। ‘अजहर’ में इमरान हाशमी ने मोहम्‍मद अजहरूद्दीन का किरदार निभाया गया है।

Read Also: ‘Azhar’ के निर्माता पर केस ठोक सकती हैं संगीता बिजलानी, अजहरुद्दीन के सवाल पर भड़कीं ज्‍वाला गुट्टा

‘अजहर’ को लेकर सिर्फ रवि शास्‍त्री ही नहीं, बल्कि संगीता बिजलानी और पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव भी एतराज जता चुके हैं। इन सभी ने रिलीज से पहले फिल्‍म देखने की इच्‍छा जाहिर की थी। फिल्म के एक सीन में दिख रहा है कि शास्त्री का किरदार निभाने वाले गौतम गुलाटी होटल में महिला के साथ हैं, जबकि उसी होटल में उनकी वाइफ उन्हें खोज रही हैं। इसी से नाराज शास्त्री ने क्रिकेट बोर्ड से शिकायत की है।

Read Also: Azhar में इमरान संग किसिंग सीन की भरमार से खफा नरगिस, कर डाली मोटी फीस की मांग

संगीता बिजलानी ‘अजहर’ के निर्माता को कोर्ट में घसीट सकती हैं। रिपोर्ट की मानें तो संगीता बिजलानी को डर सता रहा है कि फिल्‍म में उन्‍हें घर तोड़ने वाली महिला के तौर पर पेश किया गया है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि संगीता बिजलानी ने मोहम्‍म्‍द अजहरुद्दीन से इस बारे में फोन पर भी बात की थी। तलाक के बाद से मोहम्‍मद अजरुद्दीन और संगीता के बीच बातचीत बंद थी। संगीता ने पांच साल बाद उन्‍हें फोन किया है।

Read Also: अजहर में दिखाई गई ये पांच गलत बातें, क्‍लाईमैक्‍स में दिखाया मैच भी सही नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के जीवन पर पिछले दिनों ‘अजहर’ मूवी रिलीज हुई। इस फिल्‍म को दर्शकों और आलोचकों का मिक्‍स रेस्‍पॉन्‍स मिला है।