-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर पिछले दिनों 'अजहर' मूवी रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों का मिक्स रेस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म में दिखाई गई कई घटनाएं वास्तविक जीवन से अलग दिखार्इ गई या गलत दिखाई गई। आइए जानते हैं वे पांच बातें जो अजहर फिल्म में गलत दिखाई गई:
क्लाईमैक्स का उल्टा-पुल्टा मैच क्लाईमैक्स में श्रीलंका और भारत के बीच मैच दिखाया गया। फिल्म में अजहर शानदार शतक जमाकर रनों का पीछा करते हुए भारत को जिताते हैं। लेकिन हकीकत में, भारत यह मैच हार जाता है। हालांकि अजहर ने 82 रन बनाए थे लेकिन भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। अजहर पर फिक्सिंग का आरोप हैंसी क्रोन्ये ने लगाया था फिल्म में दिखाया गया है कि अजहर को क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी बताते हैं कि एक बुकी ने आरोप लगाया कि अजहर ने फिक्सिंग की थी। लेकिन वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने अजहर का नाम लिया था। क्रोन्ये ने खुद के द्वारा फिक्सिंग कबूलने के दौरान अजहर का नाम लिया था। बुकी ने 50 लाख दिए थे 1 करोड़ नहीं फिल्म में दिखाया गया है कि सटोरिया अजहर को मैच फिक्स करने के बदले में एक करोड़ रुपये की पेशकश करता है। जबकि सीबीआई रिपोर्ट के अनुसार अजहर को 50 लाख रुपये दिए गए। हालांकि अजहर का कहना था कि उन्हें 1.25 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव मिला लेकिन डील नहीं हुई। गलत मैच दिखाया गया फिल्म के अनुसार, अभियोजन पक्ष की वकील लारा दत्ता अजहर पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में फिक्सिंग की और केवल एक रन बनाया। इस पर अजहर का वकील कहता है कि उस मैच में अजहर को गलत आउट दिया गया था। हकीकत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजहर एक रन पर वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन मैच फिल्म में अजहर साउथ जोन की ओर से मैच खेलने जाते हैं। इसी समय उनके नाना की मौत हो जाती है। लेकिन अजहर वापस घर नहीं जाते और मैच खेलते हैं। क्यों उसी मैच से टीम इंडिया का सलेक्शन होना होता है। इसमें वे शानदार पारी खेलते हैं। ऐसी घटना वास्तविक जीवन में होती है लेकिन मैच साउथ और वेस्ट जोन के बजाय इंडिया अंडर-25 और इंग्लैंड इलेवन के बीच होता है।
