विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि इस स्टार भारतीय बल्लेबाज की सनसनीखेज फॉर्म सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए ही फायदेमंद है। कोहली अपने कैरियर की श्रेष्ठ फॉर्म में हैं, उन्होंने मौजूदा आईपीएल में चार शतक जड़े हैं जो एक टी20 टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं।
शास्त्री ने कहा, ‘विराट बेहतरीन फॉर्म में हैं। लाजवाब बल्लेबाजी। अगर वह इसी तरह खेलता रहा तो इससे भारतीय क्रिकेट का ही फायदा होगा। वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा है, वह आपको खड़े होकर प्रशंसा करने के लिए मजबूर कर देगा।’
भारतीय कोच पद के खाली होने के बारे में पूछने पर शास्त्री चुप रहे और उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई फैसला लेने की प्रक्रिया में है। जब एक बार वे फैसला कर लेंगे तो हम इसे देख सकते हैं।’