राजस्थान रॉयल्स ने 30 अक्टूबर की रात किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को न सिर्फ जिंदा रखा, बल्कि अन्य टीमों का भी खेल बिगाड़ दिया। हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे एक नवंबर को होने वाले मैच में न सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स को हराना होगा, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। किंग्स इलेवन पंजाब अगर अपना आखिरी मैच हार जाती है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी 2 में से एक मैच ही जीतती है तो वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वालों की रेस में बनी हुई है। हालांकि, उसे भी दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। पंजाब रविवार को अगर अपना आखिरी मुकाबला (चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ) जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन यदि सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच जीत जाती है तो नेट रनरेट ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा पाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अपने बाकी बचे 2 मैचों में से एक को जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है। हालांकि, दोनों मैच हारने की स्थिति में उसे नेट रनरेट के आधार पर ही प्लेऑफ में जगह मिल पाएगी। बंगलौर की तरह दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। हालांकि, दोनों मैच हारने की सूरत में यह काफी हद तक संभव है कि वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाए।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (31 अक्टूबर 2020, सुबह 9:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस1284016+1.186
2रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर1275014+0.048
3दिल्ली कैपिटल्स1275014+0.030
4किंग्स इलेवन पंजाब1366012-0.133
5राजस्थान रॉयल्स1367012-0.377
6कोलकाता नाइटराइडर्स1367012-0.467
7सनराइजर्स हैदराबाद1257010+0.396
8चेन्नई सुपरकिंग्स1358010-0.532

ऑरेंज कैप की रेस में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। उनके 13 मैच में 641 रन हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं। हालांकि, वह राहुल से 170 रन पीछे हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के कगिसो रबाडा लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। उनके 12 मैच में 23 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने 12 मैच में 20 विकेट लिए हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज  (31 अक्टूबर 2020, सुबह 9:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब13641132*130.54
2शिखर धवनदिल्ली12471106*147.64
3डेविड वार्नरहैदराबाद1243666134.56
4विराट कोहलीबंगलौर1242490*125.54
5देवदत्त पडिक्कलबंगलौर1241774128.70

टॉप-5 गेंदबाज  (31 अक्टूबर 2020, सुबह 9:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली1247.4238.13388
2जसप्रीत बुमराहमुंबई1248.0207.18345
 3मोहम्मद शमीपंजाब1349.4208.67431
4जोफ्रा आर्चरराजस्थान1351.4196.69346
5 युजवेंद्र चहलबंगलौर1246.0187.23333