राजस्थान में भाजपा ने सत्ता में वापसी कर ली है। हालांकि चुनाव नतीजों के जारी होने के 6 दिन बाद भी पार्टी हाईकमान अब तक मुख्यमंत्री किसे बनाएगी यह तय नहीं कर पाई है। पार्टी हाईकमान ने शुक्रवार को राजस्थान में पर्यवेक्षक भेजे। संभवत: शनिवार देर रात या रविवार तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन मुख्यमंत्री बन रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक आई खबरों के अनुसार वसुंधरा राजे, राजकुमारी दिया, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं। बाबा बालकनाथ भी इस रेस में शामिल थे लेकिन उन्होंने शनिवार नौ दिसंबर को ट्वीट करके साफ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने में इच्छुक हैं।

इसी के बाद से ही वसुंधरा राजे और राजकुमारी दिया कुमारी के बीच फाइनल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। एक ओर दिया सीएम बनने के पूरा जोर लगा रही हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने महल में एक बड़े इवेंट का आयोजन किया जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी इस इवेंट में शामिल हुईं।

सारा का स्टाइलिश लुक वायरल

सारा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके फैंस को इस बारे में बताया। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं। ये तस्वीरें दिया कुमारी के घर की हैं। सारा ने काले रंग का टॉप और सिल्वर ट्राउजर पहने हुए थे। यह इवेंट डिजाइनर रॉल्फ लॉरेन और दिया कुमारी फाउंडेशन ने मिलाकर आयोजित किया था। दिया की बेटी राजकुमारी गौरवी कुमारी ने यहां सभी मेहमानों की मेजबानी की।

दिया कुमारी के महल में हुआ बड़ा इवेंट

सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘गौरवी कुमारी एक शानदार मेजबान थीं और मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं कि अपने घर के दरवाजे हमारे लिए खोले।’ फैंस को सारा का यह अंदाज और तस्वीरें काफी पसंद आई। सारा के अलावा करीना कपूर भी इस इवेंट में शामिल हुईं।

सारा पहले भी जा चुकी हैं राजस्थान

सारा इससे पहले जयपूर के लीला पैलेस भी पहुंची थीं जहां उन्होंने अनिता डोंगरे के फैशन शो में हिस्सा लिया था। यह एक फंडरेजर इवेंट था जो कि हाथियों के संरक्षण के लिए किया गया था। सारा यहां भी राजकुमारी के अंदाज में तैयार होकर पहुंची थीं।