भारत के स्टार आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 2016 में शानदार प्रदर्शन के बाद 2017 में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस बीच उन्होंने एक नई पार्टनरशिप डील साइन की है, जिसके बाद वह भारत के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। आईटीडब्लू ब्लिट्ज के सह संस्थापक भैरव सनत का दावा है कि रविचंद्रन अश्विन इस साल के अंत तक विज्ञापन के लिहाज से भारत के सबसे महंगे क्रिकेट खिलाड़ी बन जाएंगे। भैरव ने बताया कि उनकी कंपनी को ब्रांड अश्विन पर पूरा विश्वास है और कंपनी इस साल के अंत तक अपने 15 ब्रांड्स का प्रमोशन अश्विन से कराने वाली है।
तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने हाल ही में आईटीडब्लू ब्लिट्ज कंपनी के ब्रांड प्रमोशन के लिए करार किया है। चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अश्विन की मौजूदगी में आईटीडब्लू ब्लिट्स ने इस करार के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर आॅफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर आॅफ द ईयर बनने पर सम्मानित भी किया गया। अश्विन ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 23.90 की औसत से 72 विकेट लिए। वहीं, उन्होंने 14 टेस्ट इंनिंग्स में 43 की औसत से 612 रन बनाए, जिसमें उनके 4 पचासे और दो शतक शामिल हैं। वर्तमान में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली विज्ञापन की दुनिया में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं।
आईटीडब्लू ब्लिट्ज के सह संस्थापक भैरव सनत ने कहा, ‘आईसीसी क्रिकेटर आॅफ द ईयर बनने के बाद अश्विन ब्रांड की इक्विटी में जबरदस्त उछाल आया है।’ जब भैरव से पूछा गया कि आखिर उनकी कंपनी ने एक आॅफ स्पिनर को अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए क्यों चुना तो इस पर उन्होंने कहा, ‘अश्विन की छवि एक ईमानदार और शांत खिलाड़ी की है। वह मैदान पर एक मेहनती प्लेयर हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। यही कारण है कि हमें अपने ब्रांड्स के प्रमोशन के लिए अश्विन उपयुक्त खिलाड़ी लगे। अगर सब कुछ सही रहा तो अश्विन इस साल 200 करोड़ रुपये तक विज्ञापन से कमा सकते हैं, जो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली से ज्यादा है। साल 2016 के विज्ञापन आंकड़ों कं मुताबिक एमएस धोनी की कमाई 150 करोड़ रुपये और विराट कोहली की 130 करोड़ रुपये रही थी।

