PSL 2019 ,  ISU vs MS PSL Dream11, Playing 11, Squad,  ISU vs MS Dream11, Playing 11: पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल 2019) में शनिवार को पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, इस मैच में मुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस्लामाबाद ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। इस्लामाबाद ने पहले मैच में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से मात दी थी। वहीं मुल्तान सुल्तान को पहले मुकाबले में कराची किंग्स के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मुल्तान के कप्तान शोएब मलिक कोशिश आज जीत दर्ज कर शुरुआती प्वॉइंट हासिल करने की होगी।

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स इस सीजन पहली बार आपस में भिड़ेगी। मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली लाहौर की कोशिश पिछली हार को भुला जीत हासिल करने की होगी। वहीं कराची की टीम अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी।

इस्लामाबाद प्लेइंग इलेवनः ल्यूक रोंची , रिजवान हुसैन, कैमरून डेलपोर्ट, फिलिप साल्ट, हुसैन तलत, आसिफ अली, फहीम अशरफ, समित पटेल, शादाब खान, मोहम्मद सामी , वकास मकसूद।

मुल्तान सुल्तान प्लेइंग इलेवन – शान मसूद, जॉनसन चार्ल्स (डब्ल्यू), लॉरी इवांस, शोएब मलिक (सी), आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, हम्माद आजम, क्रिस ग्रीन, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, अली शफीक।

 

Live Blog

Highlights

    16:43 (IST)16 Feb 2019
    इस्लामाबाद प्लेइंग इलेवनः

    ल्यूक रोंची , रिजवान हुसैन, कैमरून डेलपोर्ट, फिलिप साल्ट, हुसैन तलत, आसिफ अली, फहीम अशरफ, समित पटेल, शादाब खान, मोहम्मद सामी , वकास मकसूद।

    16:31 (IST)16 Feb 2019
    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को होगा फायदा

    इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच मुकाबला शाम को होगा। ऐसे में जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसको फायदा होगा।

    16:26 (IST)16 Feb 2019
    फखर जमान से रहना होगा कराची किंग्स सतर्क


    कराची किंग्स को फखर जमान से बच के रहना होगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ जमान ने 43 गेंदों में 65 रन बनाए थे।

    16:22 (IST)16 Feb 2019
    आसिफ अली आतिशी बल्लेबाजी से पलट सकते हैं मैच का रुख

    आसिफ अली ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 19 गेंदों में 36 रन बना इस्लामाबाद यूनाइटेड को 172 के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया था। आसिफ किसी भी मैच को अपनी आतिशी बल्लेबाजी से अपने पाले में कर सकते हैं।

    16:13 (IST)16 Feb 2019
    मालिक ने लगाया था आतिशी अर्धशतक

    शोएब मलिक ने पिछले मैच में 28 गेंदों में 52 रन ठोके थे। ऐसे में कप्तान मालिक अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर आतिशी पारी खेल सकते हैं।

    15:40 (IST)16 Feb 2019
    एबी डिविलियर्स पर रहेगी नजर

    इस  लीग में अगर किसी खिलाड़ी पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर है तो वो हैं एबी डिविलियर्स जो इस लीग में लाहौर के लिए खेल रहे हैं। देखना होगा कि आखिर किस तरह का प्रदर्शन आज उनके बल्ले से देखने को मिलता है।

    15:24 (IST)16 Feb 2019
    जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी मुल्तान

    मुल्तान-सुल्तान की टीम कराची किंग्स के खिलाफ बेहद करीब आकर मैच गंवा बैठी थी। शोएब मलिक की कप्तानी वाली इस टीम के पास आंद्रे रसेल और शाहिद अफरीदी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, ऐसे में टीम की जल्द ही जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।