दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने बुधवार (6 अप्रैल) को कहा कि उन्होंने कभी खिलाड़ियों का आकलन आईपीएल नीलामी में उन्हें मिली कीमतों के आधार पर नहीं किया क्योंकि इससे किसी की क्षमता वास्तविक तौर पर परिलक्षित नहीं होती। द्रविड़ ने डेयरडेविल्स द्वारा पवन नेगी को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा,‘‘मैं खिलाड़ियों को उनकी कीमत के आधार पर नहीं परखता। मुझे पता है कि नीलामी में कैसे होता है। नीलामी से खिलाड़ी की क्षमता का आकलन नहीं किया जा सकता। आप कीमतों पर नियंत्रण नहीं कर सकते। सिर्फ इसलिये कि किसी को अधिक पैसे मिले हैं, इसके यह मायने नहीं है कि टीम ने उसे दूसरे से अधिक अहम खिलाड़ी माना है।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह समझाया नहीं जा सकता कि किस आधार पर खिलाड़ी को चुना गया है। आपको क्या चाहिये और दूसरी टीम की क्या जरूरत है। नीलामी पूरी होने पर कीमत बढ़ जाती है। खिलाड़ियों को इस आधार पर कभी नहीं चुना जाता कि उन्हें कितने पैसे मिलते हैं। राजस्थान रायल्स में ऐसा नहीं हुआ।’’

कार्लोस ब्रेथवेट को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने पर भी सवाल उठे थे। उन्होंने कहा,‘‘ब्रेथवेट को इतना पैसा क्यों मिला। मैं इसे एक उदाहरण के तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं। यह अनुचित आलोचना नहीं थी लेकिन टीमें प्रक्रिया से गुजरती है। काफी रिसर्च किया जाता है। मैं ऐसी कई नीलामी में गया हूं जिसमें मेरी विशलिस्ट होती थी लेकिन जरूरी नहीं कि हमेशा वे सारे खिलाड़ी मिलें हो।’’