ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पहली पसंद हैं। बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की मंगलवार (3 मई) को लाहौर में हुई बैठक में लॉ को पहली पसंद बताया गया जबकि दक्षिण अफ्रीका के एंडी मोल्स को विकल्प रखा गया है।
फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ जुलाई अगस्त में होने वाली श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी सलाहकार लॉ ने 25 अप्रैल की समय सीमा से पहले पीसीबी के पास आवेदन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 54 वनडे खेल चुके लॉ शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में क्वींसलैंड और इंग्लैंड में एसेक्स तथा लंकाशर के कोच रह चुके हैं।