इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालिफायर-2 में रविवार (1 जून) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन ठोक दिए।
IND A vs ENG L LIVE Score: Watch Here
पंजाब ने 18 साल में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। 3 जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। श्रेयस अय्यर की टीम क्वालिफायर-1 में मिली बड़ी हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों में से किसी टीम ने अबतक खिताब नहीं जीता है। ऐसे में इस सीजन नया चैंपियन मिलना तय है। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचा दिया। नेहल वढेरा ने भी अच्छी पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए दिक्कत की बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 40 रन दे दिए।
Indian Premier League, 2025
Punjab Kings
207/5 (19.0)
Mumbai Indians
203/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Qualifier 2 )
Punjab Kings beat Mumbai Indians by 5 wickets
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 8, जॉनी बेयरस्टो ने 38, तिलक वर्मा ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 44, हार्दिक पंड्या ने 15 और नमन धीर ने 37 रन बनाए। राज अंगद बावा 8 और मिचेल सेंटनर बगैर खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट लिए। काइल जेमिसन, मार्कस स्टोइनिस, विजयकुमार विशक और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 48 रन बनाए। जोश इंगलिस ने 38 और प्रियांश आर्या ने 20 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह 6 और शशांक सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस केलिए अश्वनी कुमार ने 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ड और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिए।अहमदाबाद में बारिश के कारण मैच भारतीय समयानुसार रात 9.45 बजे शुरू हुआ। ओवर्स नहीं कटे हैं। पंजाब की प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई। मुंबई की प्लेइंग 11 रिचर्ड ग्लीसन की जगह रीस टॉप्ले को मौका मिला।
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है। पिच से कवर्स हटाए जा रहे हैं। अंपायर मैदान पर हैं। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि मैच कब शुरू होगा।
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है। पंजाब के खिलाड़ी मैदान पर हैं। मैच कब शुरू होगा इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है। 1 घंटे बाद ओवर कटने शुरू होंगे।
अहमदाबाद में फिर से बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में पंजाब-मुंबई मैच भारतीय समयानुसार 8.25 बजे मैच शुरू नहीं होगा।
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच भारतीय समयानुसार रात 8.25 बजे शुरू होगा। 20-20 ओवर का मैच होगा। ओवर्स में कटौती नहीं हुई है।
अहमदाबाद से अच्छी खबर यह है कि बारिश रुक गई है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। सुपर सॉपर मैदान पर तैनात है। थोड़ी देर पहले अर्शदीप सिंह और पंजाब के खिलाड़ी वॉर्म अप करते दिखे थे।
पंजाब-मुंबई के बीच बारिश की वजह से अगर नहीं हो सका दूसरा क्वालिफायर मैच तो कौन खेलेगा फाइनल, क्या है इसे लेकर नियम
पंजाब-मुंबई के बीच बारिश की वजह से अगर नहीं हो सका दूसरा क्वालिफायर मैच तो कौन खेलेगा फाइनल, क्या है इसे लेकर नियम
बारिश के कारण आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 धुला तो पंजाब किंग्स फाइनल में होगी। 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 11.56 बजे है।
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबला अहमदाबाद में बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मैदान पर आए ही थे कि बारिश शुरू हो गई। ओवर्स की कटौती 120 मिनट बाद शुरू होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से अच्छी खबर है कि कवर्स हट गए हैं। मैच शुरू होने वाला है। अंपायर मैदान पर आ गए हैं। पंजाब की टीम ग्राउंड पर आ गई है।
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ले।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: अश्वनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स।
प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अहमदाबाद में मौसम खराब है। पिच ढकी हुई है। पंजाब की प्लेइंग 11 में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई। मुंबई की प्लेइंग 11 रिचर्ड ग्लीसन की जगह रीस टॉप्ली को मौका मिला।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। शाम 7 बजे टॉस होगा।
पंजाब किंग्स को मुंबई से 33 में से 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2022 से उसने 5 में से 3 मैच जीते हैं। क्वालिफायर-2 में मुंबई 2 मैच जीती है और 2 हारी है। पंजाब ने 1 बार क्वालिफायर-2 खेला है। 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 24 रन से जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2024 में कप्तानी छोड़ने के बाद से रोहित शर्मा ने लगातार दो सीजन 400+ स्कोर बनाए हैं। आईपीएल 2015-16 के बाद से पहली बार उन्होंने ऐसा लगातार किया है। इस सीजन उन्होंने 4 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर किया है। यह आईपीएल 2017 की शुरुआत के बाद से टूर्नामेंट के किसी एक सीजन में उनके द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं।
आईपीएल 2025 में अहमदाबाद में खेली गई 14 पारियों में से नौ में 200 से अधिक का स्कोर बना है। रविवार को भी यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। आईपीएल के किसी सीजन में किसी ग्राउंड पर इतनी बार 200 से ज्यादा रन नहीं बने।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। 25 मार्च को पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243 रन ठोककर आईपीएल 2025 की शुरुआत की थी। पंजाब की टीम चाहेगी कि वह 25 मार्च की तरह 1 और 3 मई को भी प्रदर्शन करे। …यहां पढ़ें
आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी भविष्यवाणी साझा की है, जिसमें उन्होंने न केवल विजेता टीम का नाम बताया, बल्कि फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच की भी भविष्यवाणी की है। …यहां पढ़ें
PBKS vs MI LIVE TV Free Online: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्ट्रीमिंग, IPL 2025 क्वालिफायर 2 मैच टीवी टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और ऑनलाइन जिओ-हॉटस्टार पर
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, ये हैं PBKS और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें
IPL 2025: यहां जानिए चौके-छक्कों से लेकर शतकों तक की पूरी कहानी; ये हैं क्वालिफायर 2 से पहले तक के आंकड़े
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, चरित असलांका, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू।
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, मुशीर नौशाद खान, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश।
PBKS vs MI: ‘आज मेरे को इसको फोड़ना है…’ रोहित शर्मा ने खोला अपने फेवरेट शॉट का राज
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर-2 में रविवार को पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। मैच जीतने वाली टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से फाइनल में भिड़ेगी।
